IPL ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज करना RCB को पड़ा भारी

​RCB Worst Releases: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन बेहद नजदीक है। ऑक्शन से पहले टीमों द्वारा कई खिलाड़ियों को रिलीज किया जाता है। इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो कि बाद में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसे लेकर बाद में फ्रेंचाइज को पछतावा भी होता है। ऐसे में जहां आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट का इंतजार है। वहीं हम ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें टीम ने रिलीज कर गलती की है।


केएल राहुल
01 / 05

के​एल राहुल

केएल राहुल को आरसीबी ने 2016 के बाद रिलीज कर दिया था। आरसीबी से निकलते ही राहुल के आईपीएल करियर ने रफ्तार पकड़ी। वो 4 सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले और कप्तानी भी की। पंजाब के लिए उन्होंने 55 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 2,548 रन बनाए। 2022 में उन्हें नई फ्रैंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी मिली। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वे दोबारा बैंगलुरु से जुड़ सकते हैं। और पढ़ें

शिवम दुबे
02 / 05

शि​वम दुबे

​शिवम दुबे को आरसीबी ने एक सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद ही 2020 में रिलीज कर दिया था। 2021 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन CSK में आने के बाद दुबे ने एक वर्ल्ड-क्लास ऑल-राउंडर के रूप में पहचान बनाई है। वे आईपीएल 2025 में सीएसके द्वारा रिटेन किए जाने वाले हैं।और पढ़ें

शेन वॉटसन
03 / 05

शेन वॉटसन

​शेन वॉटसन को आरसीबी ने खराब प्रदर्शन के बाद 2017 में रिलीज कर दिया था। लेकिन RCB छोड़ने के अगले सीजन ही उन्होंने CSK के लिए 15 मैचों में 555 रन बना डाले थे. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने भी CSK को 2018 में चैंपियन बनने में मदद की थी।

युजवेंद्र चहल
04 / 05

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज थे फिर भी उन्हें 2021 में निकाल दिया गया था। इसके बाद वे 2022 में RR के लिए खेलते हुए पर्पल कैप होल्डर रहे, जहां पूरे सीजन में उन्होंने 27 विकेट लिए। वहीं 2023 में भी उन्होंने राजस्थान के लिए 21 विकेट चटकाए थे।

मोईन अली
05 / 05

मोईन अली

मोईन अली को आरसीबी ने 2021 में रिलीज कर दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स में आने के बाद मोईन अली की किस्मत बदली क्योंकि उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का अवसर मिला और इस भूमिका को उन्होंने अच्छे से निभाया भी था। अली CSK में आने के बाद 40 मैचों में 725 रन बनाने के अलावा 23 विकेट भी चटका चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited