दूसरे टेस्ट में लौटेंगे रोहित शर्मा, ऐसा है ऑस्ट्रेलिया में कप्तान साहब का रिकॉर्ड
Record Of Rohit Sharma In Australia: ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है। ये एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। इस मैच से भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है जो निजी कारणों से पहले मैच से बाहर रहे थे। अब रोहित शर्मा जब लौट रहे हैं तो सभी की नजरें उन पर रहने वाली हैं और ये कप्तान के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है क्योंकि भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और दूसरी तरफ उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने भारत को पर्थ में पहला टेस्ट जिता भी दिया, ऐसे में रोहित पर काफी दबाव रहेगा। आइए जान लेते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर रोहित शर्मा के आंकड़े कैसे रहे हैं।

रोहित शर्मा की वापसी
टीम इंडिया के कप्तान व ओपनर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से एक बार फिर मैदान पर नजर आने वाले हैं। वो हाल में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं और अब ऑस्ट्रेलिया लौटकर टीम से जुड़ चुके हैं। कैसा है ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड यहां बताते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे टेस्ट की बारी है। दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा और ये एक डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारत ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।

भारतीय टीम में होगा बड़ा बदलाव
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। देवदत्त पडीक्कल अब बाहर होंगे और उनकी जगह टीम के कप्तान रोहित शर्मा वापस अपनी जगह लेंगे।

रोहित की पिछली सीरीज रही थी खराब
रोहित शर्मा की पिछली टेस्ट सीरीज घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ थी जिसमें उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। उस सीरीज के तीन मैचों की 6 पारियों में रोहित ने कुल 91 रन ही बनाए थे।

अब आई है बड़ी चुनौती
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा सीमित ओवर क्रिकेट में तो बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं लेकिन टेस्ट में उनके नाम ज्यादा बड़ी पारियां दर्ज नहीं हैं। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलना है और पहुंचते ही पिंक बॉल का सामना करना होगा। तो आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में कैसे रहे हैं उनके आंकड़े।

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इन सात मैचों की 14 पारियों में रोहित शर्मा ने 31.38 के औसत से कुल 408 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़े
रोहित शर्मा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 64 मैचों की 111 पारियों में 4270 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। वहीं टेस्ट में 6 बार वो शून्य पर भी आउट हो चुके हैं।

उत्तराखंड में होली और लोकपर्व फूलदेई आज एक साथ, देखें खूबसूरती

Happy Holi Wishes Images:अपनों की होली में भरें चटक रंग, खास अंदाज में भेजें होली की हार्दिक शुभकामनाएं, यहां देखें होली की शुभकामनाएं इमेज

सुरेश रैना ने बताया कौन है IPL 2025 की सबसे मजबूत टीम

मध्य प्रदेश में बिछेगा एयरपोर्ट का जाल, CM मोहन यादव ने बता दिया पूरा प्लान; हर 200 KM में होगी ये सुविधा

पिछले 1.5 साल से आमिर खान छुप-छुपकर लड़ा रहे थे गौरी स्प्रेट से इश्क, सिर्फ इन 7 लोगों से मिलवाया था

होली से पहले 2 बार डोली धरती, कारगिल में 5.2 और अरुणाचल में 4 रिक्टर स्केल का भूकंप

SBI Recruitment 2025: एसबीआई आरबीओ के 1194 पदों पर कल आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

रूस-यूक्रेन में युद्धविराम फाइनल! अमेरिकी प्रस्ताव पर पुतिन तैयार, शर्तों को फाइनल करने पर दिया जोर

Chandra Grahan 2025 City Wise Timings: आज ग्रहण कितने बजे से शुरू है, जान लें नोएडा, दिल्ली, लखनऊ समेत सभी शहरों की ग्रहण लगने की टाइमिंग

Holi 2025 14 Or 15: मार्च में कब मनाया जाएगा होली का त्योहार, नोट कर लें सही तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited