दूसरे टेस्ट में लौटेंगे रोहित शर्मा, ऐसा है ऑस्ट्रेलिया में कप्तान साहब का रिकॉर्ड

Record Of Rohit Sharma In Australia: ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है। ये एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। इस मैच से भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है जो निजी कारणों से पहले मैच से बाहर रहे थे। अब रोहित शर्मा जब लौट रहे हैं तो सभी की नजरें उन पर रहने वाली हैं और ये कप्तान के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है क्योंकि भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और दूसरी तरफ उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने भारत को पर्थ में पहला टेस्ट जिता भी दिया, ऐसे में रोहित पर काफी दबाव रहेगा। आइए जान लेते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर रोहित शर्मा के आंकड़े कैसे रहे हैं।

01 / 07
Share

रोहित शर्मा की वापसी

टीम इंडिया के कप्तान व ओपनर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से एक बार फिर मैदान पर नजर आने वाले हैं। वो हाल में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं और अब ऑस्ट्रेलिया लौटकर टीम से जुड़ चुके हैं। कैसा है ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड यहां बताते हैं।

02 / 07
Share

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे टेस्ट की बारी है। दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा और ये एक डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारत ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।

03 / 07
Share

भारतीय टीम में होगा बड़ा बदलाव

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। देवदत्त पडीक्कल अब बाहर होंगे और उनकी जगह टीम के कप्तान रोहित शर्मा वापस अपनी जगह लेंगे।

04 / 07
Share

रोहित की पिछली सीरीज रही थी खराब

रोहित शर्मा की पिछली टेस्ट सीरीज घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ थी जिसमें उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। उस सीरीज के तीन मैचों की 6 पारियों में रोहित ने कुल 91 रन ही बनाए थे।

05 / 07
Share

अब आई है बड़ी चुनौती

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा सीमित ओवर क्रिकेट में तो बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं लेकिन टेस्ट में उनके नाम ज्यादा बड़ी पारियां दर्ज नहीं हैं। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलना है और पहुंचते ही पिंक बॉल का सामना करना होगा। तो आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में कैसे रहे हैं उनके आंकड़े।

06 / 07
Share

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इन सात मैचों की 14 पारियों में रोहित शर्मा ने 31.38 के औसत से कुल 408 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

07 / 07
Share

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़े

रोहित शर्मा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 64 मैचों की 111 पारियों में 4270 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। वहीं टेस्ट में 6 बार वो शून्य पर भी आउट हो चुके हैं।