तैयार हो जाइए, अब T20 विश्व कप बनने जा रहा है IPL

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब तक आपने जो देखा उसने बहुत से क्रिकेट फैंस को हताश और निराश जरूर किया होगा। इसकी प्रमुख वजह रही टी20 क्रिकेट जैसे प्रारूप में रनों की कमी। लेकिन अब टूर्नामेंट का सुपर-8 राउंड एक नए ट्विस्ट के साथ देखने को मिलने वाला है जहां मैचों में रन भी होंगे, मुकाबले रोमांचक भी होंगे और फैंस को वैसा ही धमाल देखने को मिलेगा जैसा कुछ समय पहले भारत में खेले गए आईपीएल 2024 में देखने को मिला था। क्या है इसकी वजह, यहां हम आपको बताएंगे।

01 / 05
Share

बोरियत से भर गया था विश्व कप

टी20 विश्व कप 2024 जब शुरू हुआ तो फैंस ने उम्मीद की थी कि लंबे-लंबे छक्के और करारे चौके देखने को मिलेंगे। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। लेकिन ग्रुप स्टेज में एक-दो मैचों को छोड़कर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। छोटे-छोटे स्कोर पर बड़ी-बड़ी टीमें भी ऑल-आउट हुईं और कुछ मैच तो देखते-देखते खत्म हो गए। थोड़ी बहुत कसर जो बाकी थी, वो खराब मौसम ने पूरी कर दी।

02 / 05
Share

सुपर-8 राउंड में बदलेगी रंगत

अब सुपर-8 राउंड के मैचों में टी20 विश्व कप की रंगत बदलने की पूरी उम्मीद है। इसकी प्रमुख वजह है मैदान और पिचें। अब तक अधिकतर मुकाबले अमेरिका में खेले गए जहां की पिचों ने सिर्फ और सिर्फ गेंदबाजों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। लेकिन अब अगले राउंड के सभी मैच वेस्टइंडीज में होने हैं।

03 / 05
Share

कर दी गई है तैयारी

खबरों के मुताबिक वेस्टइंडीज में जो पिचें तैयार की गई हैं वो बल्लेबाजों को जमकर फायदा पहुंचाने वाली हैं और अब बड़े स्कोर देखने को मिल सकेंगे। इसका मतलब ये नहीं कि गेंदबाज टक्कर नहीं देंगे, उन्हें भी फायदा मिलेगा, स्पिनर्स को भी, जो ज्यादातर अब तक अमेरिकी पिचों पर सिर्फ दर्शक बनकर रह गए थे।

04 / 05
Share

आईपीएल जैसा अंदाज

कुछ ही समय पहले भारतीय पिचों पर आईपीएल के दौरान इतने बड़े-बड़े स्कोर बने कि टी20 क्रिकेट में धूम-धड़ाके की फैंस को आदत सी हो गई थी। अमेरिकी पिचों ने इस मजे को काफी हद तक खराब किया। लेकिन अब सुपर-8 राउंड में अंदाज बदलेगा। इसका एक नमूना वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान मैच में देखने को मिला जहां कैरेबियाई पिच पर जमकर रन बने और निकोलस पूरन ने तो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

05 / 05
Share

एक वजह ये भी

इसकी एक वजह ये भी है कि बहुत सी छोटी टीमें जिन्होंने टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था, अब वो सुपर-8 राउंड में जगह नहीं बना पाई हैं। अब मुकाबला अधिकतर उन 8 टीमों के बीच होना है जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़े धमाल के लिए जानी जाती हैं।