पाकिस्तान ने पिच पर लगा दिए हैं पंखे और हीटर, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की खैर नहीं

PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे व निर्णायक टेस्ट मैच से पहले रावलपिंडी के मैदान पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। इससे पहले ये सब कुछ दूसरे टेस्ट के दौरान मुल्तान में भी नजर आया था जब पिच के दोनों तरफ बड़े-बड़े पंखें चलाए जा रहे थे। कम ही लोगों को इस प्रक्रिया का मतलब समझ आया होगा, आखिर क्या है पाकिस्तान की रणनीति, यहां आपको समझाते हैं।

01 / 06
Share

पाकिस्तान का पंखा पैंतरा

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व निर्णायक टेस्ट से पहले पाकिस्तानी टीम अनोखी तैयारी कर रही है। पिच के साथ कुच ऐसा किया जा रहा है कि इंग्लैंड मुश्किल में पड़ जाएगी।

02 / 06
Share

पाकिस्तान-इंग्लैंड तीसरा व फाइनल टेस्ट

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता, जबकि दूसरे टेस्ट में अपने स्पिनर्स के दम पर पाकिस्तान ने जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अब 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच फाइनल होगा जो तय करेगा कि खिताब कौन जीतेगा।

03 / 06
Share

पिच पर पंखे और हीटर क्यों लगे हैं

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर तीसरे टेस्ट की तैयारियां जोरों से चल रही हैं लेकिन वहां से आ रही कुछ तस्वीरों ने फैंस को असमंजस में डाल दिया। इन तस्वीरों में पिच के दोनों छोर पर बड़े-बड़े पंखे चलाए जा रहे हैं, जबकि पिच सुखाने के लिए हीटर तक लगे हैं।

04 / 06
Share

मुल्तान में भी अपनाया था यही तरीका

इससे पहले मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान की गेंदबाजी से पहले ग्राउंड स्टाफ ये तरीका अपनाता नजर आया था। वहां भी बड़े-बड़े पंखों से पिच सुखाने का प्रयास किया जा रहा था।

05 / 06
Share

ये हैं पंखों और हीटर की वजह

दरअसल पंखों और हीटर के जरिए पिच को सामान्य से भी ज्यादा सुखाया जा सकता है। इससे पिच बिल्कुल ड्राय हो जाती है और मैच में हर बढ़ते दिन इसमें दरारें भी आने लगती हैं। इसका फायदा सबसे ज्यादा स्पिनर्स को होता है और पिछले टेस्ट में सब देख चुके हैं कि कैसे पाकिस्तान के दो स्पिनर्स ने इंग्लैंड को रौंद दिया था।

06 / 06
Share

साजिद और नोमान ने किया था कमाल

पहले तो पंखों और हीटर ने अपना कमाल किया और पिच को इतना सुखा दिया कि अब हर आने वाली गेंद मनमुताबिक घूमेगी और उछाल भी लेगी। उसके बाद पहली पारी में स्पिनर साजिद ने 7 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में हालत ऐसी हो गई कि नोमान अली ने 8 विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 144 रन पर समेटा और पाक ने मैच 152 रनों से जीत लिया।