पाकिस्तान ने पिच पर लगा दिए हैं पंखे और हीटर, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की खैर नहीं
PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे व निर्णायक टेस्ट मैच से पहले रावलपिंडी के मैदान पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। इससे पहले ये सब कुछ दूसरे टेस्ट के दौरान मुल्तान में भी नजर आया था जब पिच के दोनों तरफ बड़े-बड़े पंखें चलाए जा रहे थे। कम ही लोगों को इस प्रक्रिया का मतलब समझ आया होगा, आखिर क्या है पाकिस्तान की रणनीति, यहां आपको समझाते हैं।
पाकिस्तान का पंखा पैंतरा
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व निर्णायक टेस्ट से पहले पाकिस्तानी टीम अनोखी तैयारी कर रही है। पिच के साथ कुच ऐसा किया जा रहा है कि इंग्लैंड मुश्किल में पड़ जाएगी।
पाकिस्तान-इंग्लैंड तीसरा व फाइनल टेस्ट
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता, जबकि दूसरे टेस्ट में अपने स्पिनर्स के दम पर पाकिस्तान ने जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अब 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच फाइनल होगा जो तय करेगा कि खिताब कौन जीतेगा।
पिच पर पंखे और हीटर क्यों लगे हैं
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर तीसरे टेस्ट की तैयारियां जोरों से चल रही हैं लेकिन वहां से आ रही कुछ तस्वीरों ने फैंस को असमंजस में डाल दिया। इन तस्वीरों में पिच के दोनों छोर पर बड़े-बड़े पंखे चलाए जा रहे हैं, जबकि पिच सुखाने के लिए हीटर तक लगे हैं।
मुल्तान में भी अपनाया था यही तरीका
इससे पहले मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान की गेंदबाजी से पहले ग्राउंड स्टाफ ये तरीका अपनाता नजर आया था। वहां भी बड़े-बड़े पंखों से पिच सुखाने का प्रयास किया जा रहा था।
ये हैं पंखों और हीटर की वजह
दरअसल पंखों और हीटर के जरिए पिच को सामान्य से भी ज्यादा सुखाया जा सकता है। इससे पिच बिल्कुल ड्राय हो जाती है और मैच में हर बढ़ते दिन इसमें दरारें भी आने लगती हैं। इसका फायदा सबसे ज्यादा स्पिनर्स को होता है और पिछले टेस्ट में सब देख चुके हैं कि कैसे पाकिस्तान के दो स्पिनर्स ने इंग्लैंड को रौंद दिया था।
साजिद और नोमान ने किया था कमाल
पहले तो पंखों और हीटर ने अपना कमाल किया और पिच को इतना सुखा दिया कि अब हर आने वाली गेंद मनमुताबिक घूमेगी और उछाल भी लेगी। उसके बाद पहली पारी में स्पिनर साजिद ने 7 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में हालत ऐसी हो गई कि नोमान अली ने 8 विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 144 रन पर समेटा और पाक ने मैच 152 रनों से जीत लिया।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited