IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले KKR के साथ बने रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
Kolkata Knight Riders Can Retain Five Players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के नए सीजन को लेकर अभी तैयारी शुरू हो चुकी है। जुलाई महीने के अंतिम में बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच मीटिंग होनी है, लेकिन इस बीच सभी टीमों के ने अपने पांच स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है। आज आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम और डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। आइए जानते हैं इन पांच खिलाड़ियों का आईपीएल में कैसा प्रदर्शन रहा है।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर एक बार फिर कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ बने रहेंगे। उनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2024 में खिताब अपने नाम किया था। श्रेयस ने 115 मैचों में 127.48 की स्ट्राइक रेट से 3127 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक जड़े हैं।
रिंकू सिंह
युवा बल्लेाज रिंकू सिंह एक बार फिर कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वे कई बार धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिला चुके हैं। उन्होंने 45 मैचों में 143.34 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली है।
सुनील नरेन
आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले सुनील नरेन पर कोलकाता नाइटराइडर्स एक बार फिर भरोसा जता सकती है। उनका पिछला सीजन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने आईपीएल करियर में 176 मैचों में 165.84 की स्ट्राइक रेट से 1534 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा नरेन ने 180 विकेट चटकाए हैं।
आंद्रे रसेल
कोलकाता नाइटराइडर्स के भरोसेमंद खिलाड़ी आंद्रे रसेल एक बार फिर टीम के साथ नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल करियर में 126 मैचों में 174.93 की स्ट्राइक रेट से 2484 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने 115 विकेट भी चटकाए हैं।
हर्षिता राणा
हर्षित राणा का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। उन्होंने आईपीएल 2024 सीजन में घातक गेंदबाजी कर 13 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए थे। 2022 में डेब्यू करने वाले हर्षित ने अपने आईपीएल करियर में 21 मैचों में कुल 25 विकेट झटके हैं।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited