पूर्व सेलेक्टर ने कर दी रोहित शर्मा के टेस्ट रिटारयरमेंट की भविष्यवाणी

न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइटवॉश झेलने के बाद हर तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है। इसी क्रम में पूर्व सेलेक्टर कृष्णामाचारी श्रीकांत ने भी रोहित के टेस्ट क्रिकेट से रिटारयमेंट की भविष्यवाणी कर दी।

रोहित के रिटायरमेंट पर भविष्यवाणी
01 / 05

रोहित के रिटायरमेंट पर भविष्यवाणी

न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान और बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर चर्चा शुरू हो गई है। पूर्व सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बता दिया कि कब रोहित क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

खराब फॉर्म में रोहित
02 / 05

खराब फॉर्म में रोहित

न्यूजीलैंड से घर पर सीरीज गंवाने के बाद उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि वब बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर इस सीरीज में फेल रहे। उन्होंने मैच के बाद पीसी में कहा था कि यह उनके कप्तानी का सबसे बुरा दौर है।

न्यूजीलैंड सीरीज में 15 की औसत
03 / 05

न्यूजीलैंड सीरीज में 15 की औसत

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित ने 15.17 की औसत और 68.42 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए थे जिसमें केवल एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी।

कब ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास
04 / 05

कब ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास

पूर्व सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से रोहित के फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह अच्छा नहीं कर पाए तो वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और केवल वनडे फॉर्मेट खेलेंगे। टी20 से रोहित पहले ही संन्यास ले चुके हैं।

क्या बोले श्रीकांत
05 / 05

क्या बोले श्रीकांत

श्रीकांत ने आगे कहा कि जिस तरह से उन्होंने जिम्मेदारी ली, वह काबिलेतारीफ है। वह दिन व दिन और उम्रदराज होते जा रहे हैं ये हमें भूलना नहीं चाहिए। गलती स्वीकार करना मतलब आप रिकवरी करने के लिए मेहनत कर रहे हैं और यह उनकी खासियत है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited