टीम इंडिया ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी, ये रहे जीत के 5 हीरो

India Match Winner: भारत ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया। फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पटखनी देकर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी उठाई। इस जीत के पीछे टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों को अहम योगदान रहा। बिना इनके रोहित एंड कंपनी की जीत संभव नहीं थी।

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के 5 हीरो
01 / 06

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के 5 हीरो

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले 5 हीरो में दो गेंदबाज और 3 बल्लेबाजों को अहम योददान रहा। पहले गेंदबाजों ने अपना काम किया और फिर रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में आगाज करते हुए ऐतिहासिक जीत दिला दी।

पहला हीरो रहे कुलदीप यादव
02 / 06

पहला हीरो रहे कुलदीप यादव

इस जीत में टीम इंडिया की ओर से पहले हीरो रहे कुलदीप यादव जिन्होंने दो शतकवीर बैटर को दो ओवर के भीतर आउट कर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन का विकेट लेकर न्यूजीलैंड बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

दूसरे हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती
03 / 06

दूसरे हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती

इस जीत के दूसरे हीरो रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती। उन्होंने इस मुकाबले में 2 विकेट लिए। वह 9 विकेट के साथ भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। वरुण ने फाइनल मुकाबले में विल यंग और ग्लेन फिलिप्स को आउट किया।

जीत के तीसरे हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा
04 / 06

जीत के तीसरे हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा

जीत के तीसरे हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा। 251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत की जरुरत थी और रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। रोहित 83 गेंद में 76 रन की पारी खेलकर आउट हुए और जीत की नींव रखी।

जीत के चौथे हीरो रहे श्रेयस अय्यर
05 / 06

जीत के चौथे हीरो रहे श्रेयस अय्यर

जीत के चौथे हीरो श्रेयस अय्यर रहे। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने अय्यर के साथ मिलकर उस वक्त अर्धशतकीय साझेदारी की जब रोहित शर्मा आउट हो गए थे। अय्यर ने 62 गेंद में 48 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत के करीब ले गए।

जीत के 5वें हीरो रहे केएल राहुल
06 / 06

जीत के 5वें हीरो रहे केएल राहुल

टीम इंडिया के 5वें हीरो रहे केएल राहुल जिन्होंने नाबाद 34 रन की पारी खेली और टीम को जीत का सेहरा बांध कर ही वापस लौटे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited