भारत के 5 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम
Biggest stadiums in india: देश की आर्थिक राजधानी और सचिन रोहित जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर्स का होमटाउन मुंबई को जल्द ही एक और बड़ा मैदान मिलने वाला है। इस शहर में पहले से ही वानखेड़े स्टेडियम समेत तीन स्टेडियम मौजूद हैं। हालांकि इन सभी मैदानों में दर्शकों के बैठने की संख्या बेहद कम है। ऐसे में अब मायानगरी में जल्द ही चौथा मैदान बनने वाला है। मुंबई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जैसा ही एक स्टेडियम मिलेगा, जिसमें 1 लाख लोगों के बैठने की क्षमता होगी। अगर ये बन जाता है तो ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा मैदान हो जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं भारत के सबसे बड़े मैदानों के बारे में।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस मैदान में एक लाख से भी ज्यादा फैंस के बैठने की जगह है। इस मैदान पर कई बड़े मैच हो चुके हैं। जिसमें वर्ल्ड कप 2023 फाइनल भी शामिल है।
ईडन गार्डन्स,कोलकाता
कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम लंबे समय तक भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम हुआ करता था। इस मैदान में 80 हजार फैंस एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं।
नया रायपुर स्टेडियम, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित स्टेडियम काफी बड़ा है। ये मध्य भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस मैदान पर 65 हजार फैंस एक साथ मैच देख सकते हैं।
राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में 55 हजार फैंस एक साथ मैच देख सकते हैं। इस मैदान को हाल ही में रिनोवेट किया गया है और काफी सुंदर नजर आ रहा है।
इकाना स्टेडियम, लखनऊ
लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम पूरे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मैदान है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस मैदान में 50 हजार फैंस एक साथ मैच देख सकते हैं।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited