खूबसूरती में एलिसा पैरी को भी टक्कर देती है इंग्लैंड की तेज गेंदबाज, उम्र में भी छोटी

Lauren Bell: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो कि क्रिकेट खेलने के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। इन्हीं में से एक युवा तेज गेंदबाज लॉरेन बेल हैं जो कि हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पैरी को सबसे खूबसूरत महिला प्लेयर माना जाता है लेकिन अब कई फैंस द्वारा लॉरेन बेल को एलिसा से भी ज्यादा हुस्न की परी बताया जा रहा है।


कौन हैं लॉरेन बेल
01 / 05

कौन हैं लॉरेन बेल?

​लॉरेन बेल इंग्लैंड की तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 2022 में टीम के लिए तीनों फॉर्मेंट में डेब्यू किया था। लॉरेन की हाइट काफी लंबी है वे 6 फुट एक इंच की है। लॉरेन की आंखों का कलर काला है और उनके बाल गोल्डन रंग के हैं। लॉरेन अपनी तेज गेंदबाजी से लिए जानी जाती है।​

बचपन से ही क्रिकेट का शौक
02 / 05

बचपन से ही क्रिकेट का शौक

लॉरेन बेल का जन्म 22 फरवरी, 2000 को इंग्लैंड के केंट में हुआ था। वह क्रिकेट प्रेमी परिवार में पली-बढ़ी और सात साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।​

एलिसा पैरी से 10 साल छोटी
03 / 05

एलिसा पैरी से 10 साल छोटी

​लॉरेन बेल की का जन्म 22 फरवरी 2000 को हुआ था वे अभी 24 साल की हैं। वहीं एलिसा पैरी का जन्म 3 नवंबर 1990 को हुआ था। वे अभी 33 साल की हैं। ऐसे में दोनों के बीच लगभग 10 साल का अंतर है।​

अन्य खेलों में भी माहिर
04 / 05

अन्य खेलों में भी माहिर

​क्रिकेट के अलावा, लॉरेन ने फुटबॉल और एथलेटिक्स जैसे अन्य खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने फुटबॉल और एथलेटिक्स दोनों में केंट का प्रतिनिधित्व किया है और काउंटी स्तर पर पदक जीते हैं।​

धूमने की शौकिन
05 / 05

धूमने की शौकिन

​लॉरेन बेल को पहाड़ों और बीच पर घूमना काफी पसंद हैं। वे हमेशा अपने दोस्तों के साथ ट्रेवल की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited