जितनी खूबसूरत उतनी खूंखार गेंदबाज हैं लॉरेन बेल

इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल की गिनती दुनिया के खूबसूरत क्रिकेटर में की जाती है। फैंस उन्हें देखने भर के लिए मैदान में उमड़ पड़ते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्टल के मैदान पर इस खूबसूरत गेंदबाज की धार देखने को मिली। तीसरे वनडे मैच में लॉरेन ने वनडे क्रिकेट करियर की अपनी बेस्ट स्पेल डाली। उन्होंने इस मुकाबले में 5 विकेट चटकाए जो उनके करियर का पहला फाइफर है।

01 / 05
Share

खूबसूरती के लिए पॉपुलर हैं लॉरेन बेल

इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। फैंस उन्हें देखने के लिए मैदान तक आते हैं, लेकिन बेल जितनी खूबसूरत हैं उतनी टैलेंटेड भी हैं। केवल 22 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाली बेल हर बार अपने प्रदर्शन से चौंकाती हैं।

02 / 05
Share

वनडे करियर का पहला फाइफर

इस बार भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई और अपने वनडे करियर का पहला फाइफर हासिल किया। उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी में 37 रन खर्चे और 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

03 / 05
Share

बारिश से बाधित मैच में लॉरेन की आंधी

बारिश से बाधित मैच 42-42 ओवर के इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए लॉरेन बेल किसी आंधी के रुप में सामने आई। उनकी इस दमदार गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड की टीम 42 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 211 रन ही बना सकी।

04 / 05
Share

फुटबॉल और एथलेटिक्स में भी दिलचस्पी

क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी करने वाली लॉरेन को फुटबॉल और एथलेटिक्स में भी महारथ हासिल है। उन्होंने इन खेलों में भी केंट का प्रतिनिधित्व किया है और मेडल जीते हैं।

05 / 05
Share

लॉरेन बेल का करियर

बेल ने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट, 13 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्रमश: 8, 22 और 28 विकेट चटकाए हैं।