जितनी खूबसूरत उतनी खूंखार गेंदबाज हैं लॉरेन बेल
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल की गिनती दुनिया के खूबसूरत क्रिकेटर में की जाती है। फैंस उन्हें देखने भर के लिए मैदान में उमड़ पड़ते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्टल के मैदान पर इस खूबसूरत गेंदबाज की धार देखने को मिली। तीसरे वनडे मैच में लॉरेन ने वनडे क्रिकेट करियर की अपनी बेस्ट स्पेल डाली। उन्होंने इस मुकाबले में 5 विकेट चटकाए जो उनके करियर का पहला फाइफर है।
खूबसूरती के लिए पॉपुलर हैं लॉरेन बेल
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। फैंस उन्हें देखने के लिए मैदान तक आते हैं, लेकिन बेल जितनी खूबसूरत हैं उतनी टैलेंटेड भी हैं। केवल 22 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाली बेल हर बार अपने प्रदर्शन से चौंकाती हैं।
वनडे करियर का पहला फाइफर
इस बार भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई और अपने वनडे करियर का पहला फाइफर हासिल किया। उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी में 37 रन खर्चे और 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
बारिश से बाधित मैच में लॉरेन की आंधी
बारिश से बाधित मैच 42-42 ओवर के इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए लॉरेन बेल किसी आंधी के रुप में सामने आई। उनकी इस दमदार गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड की टीम 42 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 211 रन ही बना सकी।
फुटबॉल और एथलेटिक्स में भी दिलचस्पी
क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी करने वाली लॉरेन को फुटबॉल और एथलेटिक्स में भी महारथ हासिल है। उन्होंने इन खेलों में भी केंट का प्रतिनिधित्व किया है और मेडल जीते हैं।
लॉरेन बेल का करियर
बेल ने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट, 13 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्रमश: 8, 22 और 28 विकेट चटकाए हैं।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited