अप्सरा जैसी खूबसूरत है पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर की गर्लफ्रेंड

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन इन दिनों द हंड्रेड के खत्म होने के बाद परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। द हंड्रेड का हालिया सीजन उनके लिए खास नहीं रहा। बर्मिंघम फॉनिक्स के लिए खेलते हुए सीजन में 9 मैच की 7 पारियों में 138 रन बना सके। जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। वो सीजन में एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके। ऐसे में अब लिविंगस्टोन आराम कर रहे हैं। आइए हम बताते हैं उनकी कौन हैं उनकी गर्लफ्रेंड जिनकी खूबसूरती के आगे ब्यूटी क्वीन भी हो जाती हैं फेल।

रिलेशनशिप के बारे में थामी है चुप्पी
01 / 05

रिलेशनशिप के बारे में थामी है चुप्पी

लियाम लिविंगस्टोन की गर्लफ्रेंड का नाम कैटी ओलिविया मॉफेट है। दोनों ही अपनी जिंदगी बेहद निजी तरीके से जीना पसंद करते हैं। लिविंग्स्टोन या कैटी दोनों में से किसी ने भी अबतक रिलेशनशिप के बारे में स्पष्ट और सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

तस्वीरों से हो जाता है करीबी का अहसास
02 / 05

तस्वीरों से हो जाता है करीबी का अहसास

हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनसे दोनों के बीच करीबी का अहसास स्वत: ही हो जाता है। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आते हैं।

दोनों की शानदार है जोड़ी
03 / 05

दोनों की शानदार है जोड़ी

दोनों की जोड़ी बेहद शानदार है। एक तरफ लियाम लिविंगस्टोन जैसा टाल हैंडसम प्लेयर है तो दूसरी ओर बला सी खूबसूरत कैटी। फैन्स इस जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं।

कैटी की खूबसूरती के लाखों दीवाने
04 / 05

कैटी की खूबसूरती के लाखों दीवाने

कैटी बेहद खूबसूरत हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस भी शानदार है। उनकी आखें हर किसी को अनयास ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं।

क्या करती हैं कैटी
05 / 05

क्या करती हैं कैटी

कैटी व्यक्गित तौर पर क्या करती हैं ये जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited