अप्सरा जैसी खूबसूरत है पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर की गर्लफ्रेंड

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन इन दिनों द हंड्रेड के खत्म होने के बाद परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। द हंड्रेड का हालिया सीजन उनके लिए खास नहीं रहा। बर्मिंघम फॉनिक्स के लिए खेलते हुए सीजन में 9 मैच की 7 पारियों में 138 रन बना सके। जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। वो सीजन में एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके। ऐसे में अब लिविंगस्टोन आराम कर रहे हैं। आइए हम बताते हैं उनकी कौन हैं उनकी गर्लफ्रेंड जिनकी खूबसूरती के आगे ब्यूटी क्वीन भी हो जाती हैं फेल।

01 / 05
Share

रिलेशनशिप के बारे में थामी है चुप्पी

लियाम लिविंगस्टोन की गर्लफ्रेंड का नाम कैटी ओलिविया मॉफेट है। दोनों ही अपनी जिंदगी बेहद निजी तरीके से जीना पसंद करते हैं। लिविंग्स्टोन या कैटी दोनों में से किसी ने भी अबतक रिलेशनशिप के बारे में स्पष्ट और सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

02 / 05
Share

तस्वीरों से हो जाता है करीबी का अहसास

हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनसे दोनों के बीच करीबी का अहसास स्वत: ही हो जाता है। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आते हैं।

03 / 05
Share

दोनों की शानदार है जोड़ी

दोनों की जोड़ी बेहद शानदार है। एक तरफ लियाम लिविंगस्टोन जैसा टाल हैंडसम प्लेयर है तो दूसरी ओर बला सी खूबसूरत कैटी। फैन्स इस जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं।

04 / 05
Share

कैटी की खूबसूरती के लाखों दीवाने

कैटी बेहद खूबसूरत हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस भी शानदार है। उनकी आखें हर किसी को अनयास ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं।

05 / 05
Share

क्या करती हैं कैटी

कैटी व्यक्गित तौर पर क्या करती हैं ये जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।