तीसरा बच्चा होने से पहले मेस्सी ने बचपन के प्यार से की थी शादी, बेहद ग्लैमरस है लाइफ पार्टनर
Copa America 2024 Final, Argentina vs Colombia: दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका के खिताबी पर कब्जा जमाया। कोपा अमेरिका के खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना कोलंबिया से हुआ। मैच काफी रोमांचक भरा रहा। निर्धारित समय तक मैच 0-0 की बराबरी पर था। पहले एक्स्ट्रा हाफ में भी गोल नहीं हो सकता, लेकिन अर्जेंटीना ने 112वें मिनट पर गोल कर बढ़त हासिल की और अंतिम समय तक यही स्कोर रहा। हालांकि, अर्जेंटीना टीम के कप्तान कप्तान लियोनेल मेसी 66वें मिनट में ही मैच से बाहर हो गए। कोपा अमेरिका के खिताबी पर कब्जा जमाने के बाद लियोनेल मेसी एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। वे खेल के अलावा अपनी लव स्टोरी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं।
मेसी की कप्तानी में जीता खिताब
लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका के खिताबी मुकाबले में कोलंबिया को एक्स्ट्रा टाइम में गोल कर 1-0 से हराया। यह मुकाबला निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर था।
पूरा मैच नहीं खेल पाए मेसी
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पूरी मैच नहीं खेल पाए। चोटिल होने के कारण उनको 66वें मिनट में मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि, वे बाहर बैठकर ही टीम का हौसला बढ़ते नजर आए।
कोपा अमेरिका में दूसरा खिताब
लियोनेल मेसी ने कोपा अमेरिका में दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले मेसी की टीम अर्जेंटीना ने 2021 में पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा वे 2022 फीफा वर्ल्ड कप में भी खिताब पर कब्जा जमाया था।
ग्लैमरस लाइफ जीते हैं मेसी
लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो एक बार फिर चर्चा में हैं। दोनों एक-दूसरे 2008 से जानते हैं। मेसी और एंटोनेला ने अपने रिलेशनशिप को करीब एक साल तक छुपा कर रखा था। दोनों ग्लैमरस लाइफ जीते हैं।
तीन बच्चों के अभिभावक हैं मेसी और एंटोनेला
मेसी ने एंटोनेला को डेट करने की बात एक इंटरव्यू में बताई थी। दो बच्चे होने के बाद मेसी और एंटोनेला 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। अभी दोनों तीन बच्चों के अभिभावक हैं।
Stars Spotted Today: एयरपोर्ट पर साथ दिखे रणबीर कपूर-विक्की कौशल, परिवार संग घूमने निकले करीना-सैफ
Top 7 South Gossips 30 October: कांतारा स्टार Rishab Shetty निभाएंगे हनुमान का किरदार, Naga-Sobhita इस दिन लेंगे सात फेरे
Halloween Look: जब बॉलीवुड हसीनाओं पर चढ़ा हैलोवीन का खुमार, हॉरर मूवी की घोस्ट से कम नहीं लगी ये एक्ट्रेस
वानखेड़े में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय, टॉप-5 में किंग कोहली नहीं
छात्रों के लिए ब्रह्मास्त्र है Elon Musk की ये बात, स्टूडेंट्स की बदल जाएगी जिंदगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited