तीसरा बच्चा होने से पहले मेस्सी ने बचपन के प्यार से की थी शादी, बेहद ग्लैमरस है लाइफ पार्टनर

Copa America 2024 Final, Argentina vs Colombia: दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका के खिताबी पर कब्जा जमाया। कोपा अमेरिका के खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना कोलंबिया से हुआ। मैच काफी रोमांचक भरा रहा। निर्धारित समय तक मैच 0-0 की बराबरी पर था। पहले एक्स्ट्रा हाफ में भी गोल नहीं हो सकता, लेकिन अर्जेंटीना ने 112वें मिनट पर गोल कर बढ़त हासिल की और अंतिम समय तक यही स्कोर रहा। हालांकि, अर्जेंटीना टीम के कप्तान कप्तान लियोनेल मेसी 66वें मिनट में ही मैच से बाहर हो गए। कोपा अमेरिका के खिताबी पर कब्जा जमाने के बाद लियोनेल मेसी एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। वे खेल के अलावा अपनी लव स्टोरी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं।

01 / 05
Share

मेसी की कप्तानी में जीता खिताब

लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका के खिताबी मुकाबले में कोलंबिया को एक्स्ट्रा टाइम में गोल कर 1-0 से हराया। यह मुकाबला निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर था।

02 / 05
Share

पूरा मैच नहीं खेल पाए मेसी

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पूरी मैच नहीं खेल पाए। चोटिल होने के कारण उनको 66वें मिनट में मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि, वे बाहर बैठकर ही टीम का हौसला बढ़ते नजर आए।

03 / 05
Share

कोपा अमेरिका में दूसरा खिताब

लियोनेल मेसी ने कोपा अमेरिका में दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले मेसी की टीम अर्जेंटीना ने 2021 में पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा वे 2022 फीफा वर्ल्ड कप में भी खिताब पर कब्जा जमाया था।

04 / 05
Share

ग्लैमरस लाइफ जीते हैं मेसी

लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो एक बार फिर चर्चा में हैं। दोनों एक-दूसरे 2008 से जानते हैं। मेसी और एंटोनेला ने अपने रिलेशनशिप को करीब एक साल तक छुपा कर रखा था। दोनों ग्लैमरस लाइफ जीते हैं।

05 / 05
Share

तीन बच्चों के अभिभावक हैं मेसी और एंटोनेला

मेसी ने एंटोनेला को डेट करने की बात एक इंटरव्यू में बताई थी। दो बच्चे होने के बाद मेसी और एंटोनेला 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। अभी दोनों तीन बच्चों के अभिभावक हैं।