मेस्सी ने ठुकरा दिया 9300 करोड़ रुपये सैलरी का ऑफर, बस इतना करना था
Lionel Messi Rejected 1 Billion Euros: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने अमेरिकी फुटबॉल लीग (मेजर लीग सॉकर) में जाने से पहले एक बड़ा प्रस्ताव ठुकराया था, इसका खुलासा अब खुद मेस्सी ने एक इंटरव्यू में किया है। हफ्ते की सैलरी आपके होश उड़ा देगी।
फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी
अर्जेंटीनी फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी इस खेल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। अपनी देश की टीम को फीफा विश्व कप चैंपियन बनाने से लेकर यूरोपीय फुटबॉल लीग में सालों तक बार्सिलोना को खिताब जिताए और फिर पेरिस सेंट जर्मेन क्लब के लिए भी खेले।
यूरोप से पहुंचे अमेरिका
इसके बाद लियोनेल मेस्सी ने अचानक अपने करियर में नया मोड़ लिया और वो अमेरिका चले गए जहां वो मेजर लीग सॉकर में इंटर मियामी टीम से जुड़े। इसके लिए उनको 12 मिलियन डॉलर की वार्षिक सैलरी के रूप में बड़ी रकम दी जा रही है। इसके अलावा 20.44 मिलियन डॉलर का कमपेनसेशन भी है।
सउदी अरब से आया था बंपर ऑफर
मेस्सी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अमेरिका जाने से पहले उनको सउदी प्रीमियर लीग की कई टीमों के बड़े ऑफर आए थे। इसमें एक ऑफर था 1 बिलियन यूरो (तकरीबन 9300 करोड़ रुपये) का जो कि एक सीजन की सैलरी होती। लेकिन मेस्सी ने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया।
हफ्ते की इतनी होती सैलरी और बस इतना करना था
अगर मेस्सी वो प्रस्ताव मंजूर कर देते तो उनको क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सउदी अरब में ठाठ से रहने के अलावा हर हफ्ते 187 करोड़ रुपये कमाने का मौका भी मिलता। इसके लिए उन्हें बस वही करना था जो इस समय वो अमेरिका में खेलकर कर रहे हैं। फर्क बस जगह का था।
इसलिए मेस्सी ने ठुकराया प्रस्ताव
लियोनेल मेस्सी ने बताया कि उन्होंने उस प्रस्ताव को इसलिए ठुकराया क्योंकि वो और उनका परिवार इसके लिए राजी नहीं हुआ था और वे अमेरिका जाना चाहते थे। मेस्सी सउदी अरब के टूरिस्म ब्रांड एंबेस्डर हैं, फिर भी उन्होंने इतना बड़ा प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited