पिच पर मेहदी हसन ने लिटन दास से कुछ ऐसा कहा कि पाकिस्तान को कर दिया ढेर

PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में मेहमान बांग्लादेशी टीम ने वो कर दिखाया जिसने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने पहली बार पाकिस्तान की जमीन पर खेलते हुए मेजबान टीम को सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। अंतिम टेस्ट के अंतिम पलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहदी हसन और लिटन दास के बीच कुछ बातचीत हुई थी जिसने उन्हें जीतने के लिए प्रेरित किया। क्या थी वो बातचीत, यहां जानते हैं।

01 / 05
Share

पाकिस्तान की घर में शर्मनाक हार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ अपने ही घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से पस्त हो गई। बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में पाक टीम को 10 विकेट से रौंदा और उसके बाद रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हराकर 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

02 / 05
Share

लिटन दास बने दूसरे टेस्ट के हीरो

दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास स्टार बने। मैच की पहली पारी में लिटन दास ने 138 रनों की शानदार पारी खेली जिसने एक समय में 6 विकेट पर 26 रन पर लड़खड़ा रही बांग्लादेशी टीम को उबारा और 262 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया।

03 / 05
Share

मेहदी हसन ने भी दिया भरपूर साथ

एक तरफ जहां लिटन दास ने शतक जड़ते हुए पारी को संभाला, वहीं दूसरे छोर पर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन ने भी उनका भरपूर साथ दिया औऱ 78 रनों की पारी खेली। इस साझेदारी ने पाकिस्तान के हौसले को तोड़ दिया।

04 / 05
Share

पिच पर दोनों के बीच हुई थी ये बातचीत

बांग्लादेश 26 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था और लिटन-मेहदी की जोड़ी पिच पर थी। लिटन चोट से जूझ रहे थे। बाद में लिटन ने खुलासा किया कि उस समय मेहदी ने उनसे कुछ ऐसा कहा कि दोनों के खेलने का अंदाज बदल गया। मेहदी ने कहा था- चलो कुछ बाउंड्री निकालते हैं, इनकी लय को तोड़ते हैं और लंच ब्रेक के बाद सब आसान हो जाएगा। हुआ भी ठीक वैसा ही।

05 / 05
Share

पाकिस्तान सिर्फ 185 रन का लक्ष्य दे पाई

दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 172 रनों पर सिमट गई और बांग्लादेश के सामने अब बस 185 रनों का आसान लक्ष्य था। बांग्लादेश ने ये लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल किया और इतिहास रच दिया। मेहदी हसन को सीरीज में 155 रन और 10 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।