Lockie के कारनामे देखकर भूल जाएंगे पंचायत का लॉकी
टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने ऐसी गेंदबाजी की है आप पंचायत की लॉकी को भूल जाएंगे। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में लॉकी ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और बिना कोई रन दिए 3 विकेट चटकाए। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का यह सबसे इकोनॉमिकल गेंदबाजी है। उनके इस दमदार गेंदबाजी के दम पर कीवी टीम ने विरोधी टीम को 78 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया।
टी20 वर्ल्ड कप में लॉकी ने रचा इतिहास
पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के 39वें मैच में कीवी गेंदबाज ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में ऐसा स्पेल डाला जो टी20 वर्ल्ड कप में किसी ने नहीं डाला था। लॉकी ने 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई रन दिए 3 विकेट चटकाए।
4 ओवर, 4 मेडेन
लॉकी फर्ग्यूसन ने टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सर्वाधिक मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने 4 मेडेन ओवर डाले और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे गेंदबाज
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो वह ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले कनाडा के गेंदबाज साद बिन जफर ने साल 2021 में पनामा के खिलाफ गेंदबाजी में बिना कोई रन दिए 4 ओवर डाले थे।
टी20 वर्ल्ड कप में पहले गेंदबाज
लॉकी टी20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले भले ही दूसरे गेंदबाज बने, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
टीम ने किया निराश
इस मैच में भले ही कीवी टीम के इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया। लेकिन न्यूजीलैंड टीम के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप निराशाजनक रहा है। साल 2014 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ कि टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई।
67 साल के अनिल कपूर फिटनेस में दे रहे जवानों को टक्कर, इन चीजों को देख जोड़ लेते हैं हाथ, तभी तो दिखते हैं 40 जैसे जवां
Kapde Wahi Style Nai: मम्मी की पुरानी साड़ी या पड़े पड़े खराब हो रहा है आपका वेडिंग लहंगा? तो ऐसे करें रीयूज सस्ते में बनेगा नया ड्रेस
Keerthy-Antony Marriage: कीर्ति सुरेश ने सरेआम पति एंटनी थाटिल संग किया LIPLOCK, सामने आईं क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें
कैंसर से जूझने से लेकर 10 प्राइवेट जेट लेने तक, मिलिए 'द स्काई क्वीन' जेटसेटगो की सीईओ कनिका टेकरीवाल से
Stars Spotted Today: फैंस के बीच पहुंचे अमिताभ बच्चन, शूटिंग सेट से लीक हुई कार्तिक की तस्वीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited