ओलंपिक में प्यार चढ़ा परवान, पहले मैदान पर कमाल, फिर किया प्रपोज

पेरिस ओलंपिक खत्म हो चुका है। कई मायनों में खेलों का यह महाकुंभ इस बार खास रहा। खेल के साथ-साथ इस बार ओलंपिक में प्यार का रंग भी देखने को मिला। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 3 यादगार पलों पर जब खिलाड़ी ने अपने चाहने वालों को किया प्रपोज।

01 / 06
Share

लव इन पेरिस ओलंपिक

पेरिस ओलंपिक में इस बार खेल के साथ-साथ प्यार भी खूब परवान पर रहा। खेलों के इस महाकुंभ के दौरान खिलाड़ियों ने अपने सपने तो पूरे किए हीं साथ ही अपने प्यार को भी प्रपोज किया और खुशी-खुशी स्वदेश लौटे। एक नहीं बल्कि 3 जोड़ों का इस पेरिस ओलंपिक में घर बस गया।और पढ़ें

02 / 06
Share

एलिस फिनोट ने किया प्रपोज

फ्रांस की महिला स्टीपलचेज धावक एलिस फिनोट ने रेस के बाद अपने ब्वॉयफ्रैंड को रिंग देकर प्रपोज किया। हालांकि उन्होंने चौथे नंबर पर फिनिश किया था और मेडल से चूक गई, लेकिन दुनिया के सामने उन्होंने प्रपोज कर अपनी सबसे बड़ी खुशी को हासिल कर लिया।और पढ़ें

03 / 06
Share

एलिस फिनोट से तोड़ा था रिकॉर्ड

एलिस फिनोट भले ही मेडल से चूक गई, लेकिन उन्होंने स्टीपलचेज में यूरोप का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

04 / 06
Share

जिमनास्ट एलिया मॉरेली

जिमनास्टा एलिया मॉरेली ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया और उसके बाद वहीं पर अपने ब्वॉयफ्रैंड को प्रपोज किया और लगे हाथ सगाई भी कर ली। और पढ़ें

05 / 06
Share

गोल्ड जीतकर जीता दिल

लियु युचेन और हुआंग याकियोंग ने बैडमिंटन में गोल्ड जीता और फौरन वहीं अपने प्यार का इजहार कर दिया।

06 / 06
Share

रिंग पहनाकर किया प्रपोज

गोल्ड जीतने की खुशी अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि दोनों ने एक दूसरे को एक और बड़ी खुशी दे दी जिसे शायद ही भूल पाएंगे। यह ओलंपिक ऐसे प्यार करने वालों के लिए हमेशा के लिए यादगार हो गया।और पढ़ें