फास्ट बॉल जैसी है क्रिकेटर नेहरा जी की लव स्टोरी, पत्नी से उम्र में है इतना अंतर

Love Story Of Ashish Nehra: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस को कोच के रूप में पहला खिताब जिताने वाले आशीष नेहरा का व्यक्तित्व जितना दिलचस्प रहा है, उतनी ही अनोखी उनकी लव स्टोरी भी। आपको बताते हैं उनकी प्रेम कहानी और पत्नी के बारे में सब कुछ।

01 / 05
Share

ये हैं आशीष नेहरा की हमसफर

पूर्व भारतीय फास्ट बॉलर और गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा की पत्नी का नाम रुषमा है। नेहरा दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं, जबकि रुषमा गुजरात से हैं और एक आर्टिस्ट हैं।

02 / 05
Share

मैच में हुई थी फैन रुषमा से मुलाकात

साल 2002 में इंग्लैंड के ओवल मैदान पर आशीष नेहरा मैच खेल रहे थे और क्रिकेट फैन रुषमा मैच देखने आई थीं। आशीष को पहली नजर में ही प्यार हो गया था। दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर बातों का सिलसिला शुरू हो गया।

03 / 05
Share

7 साल बाद किया प्रपोज

आशीष नेहरा हमेशा से ही बेबाक शख्स रहे हैं। दोस्ती प्यार में बदल चुकी थी और 7 साल निकल गए। फिर 2009 में एक दिन नेहरा जी के नाम से मशहूर इस पूर्व क्रिकेटर ने अचानक शादी का मन बनाया और सीधे रुषमा को प्रपोज किया। शुरुआत में रुषमा हिचकिचाईं लेकिन फिर नेहरा ने मना लिया।

04 / 05
Share

15 मिनट की प्लानिंग और 1 हफ्ते में शादी

जितनी रफ्तार से नेहरा गेंदबाजी करते थे, रिपोर्ट्स की मानें तो वैसे ही पूरी रफ्तार से 15 मिनट में पूरी शादी की प्लानिंग भी कर डाली। उससे भी दिलचस्प ये रहा कि प्लानिंग के 1 हफ्ते के अंदर दोनों ने अप्रैल 2009 में शादी भी कर ली। दोनों की बहुत हंसमुख जोड़ी है और आज उनके दो बच्चे भी हैं।

05 / 05
Share

दोनों की उम्र में इतना है अंतर

आशीष नेहरा का जन्म 1979 में हुआ था। जबकि इंटरनेट पर उपलब्ध अधिकतर जानकारी के मुताबिक रुषमा का जन्म 1983 में हुआ था। यानी रुषमा अपने पति आशीष से 4 साल छोटी हैं।