फास्ट बॉल जैसी है क्रिकेटर नेहरा जी की लव स्टोरी, पत्नी से उम्र में है इतना अंतर
Love Story Of Ashish Nehra: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस को कोच के रूप में पहला खिताब जिताने वाले आशीष नेहरा का व्यक्तित्व जितना दिलचस्प रहा है, उतनी ही अनोखी उनकी लव स्टोरी भी। आपको बताते हैं उनकी प्रेम कहानी और पत्नी के बारे में सब कुछ।
ये हैं आशीष नेहरा की हमसफर
पूर्व भारतीय फास्ट बॉलर और गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा की पत्नी का नाम रुषमा है। नेहरा दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं, जबकि रुषमा गुजरात से हैं और एक आर्टिस्ट हैं।
मैच में हुई थी फैन रुषमा से मुलाकात
साल 2002 में इंग्लैंड के ओवल मैदान पर आशीष नेहरा मैच खेल रहे थे और क्रिकेट फैन रुषमा मैच देखने आई थीं। आशीष को पहली नजर में ही प्यार हो गया था। दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर बातों का सिलसिला शुरू हो गया।
7 साल बाद किया प्रपोज
आशीष नेहरा हमेशा से ही बेबाक शख्स रहे हैं। दोस्ती प्यार में बदल चुकी थी और 7 साल निकल गए। फिर 2009 में एक दिन नेहरा जी के नाम से मशहूर इस पूर्व क्रिकेटर ने अचानक शादी का मन बनाया और सीधे रुषमा को प्रपोज किया। शुरुआत में रुषमा हिचकिचाईं लेकिन फिर नेहरा ने मना लिया।
15 मिनट की प्लानिंग और 1 हफ्ते में शादी
जितनी रफ्तार से नेहरा गेंदबाजी करते थे, रिपोर्ट्स की मानें तो वैसे ही पूरी रफ्तार से 15 मिनट में पूरी शादी की प्लानिंग भी कर डाली। उससे भी दिलचस्प ये रहा कि प्लानिंग के 1 हफ्ते के अंदर दोनों ने अप्रैल 2009 में शादी भी कर ली। दोनों की बहुत हंसमुख जोड़ी है और आज उनके दो बच्चे भी हैं।
दोनों की उम्र में इतना है अंतर
आशीष नेहरा का जन्म 1979 में हुआ था। जबकि इंटरनेट पर उपलब्ध अधिकतर जानकारी के मुताबिक रुषमा का जन्म 1983 में हुआ था। यानी रुषमा अपने पति आशीष से 4 साल छोटी हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited