रेलवे में प्यार, एयरपोर्ट पर सगाई, शादी में 8 फेरे लेने वाली पहलवान विनेश फोगाट की लव स्टोरी

Love Story Of Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में दुनिया को अपना दम दिखाने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट आज पूरे देश में चर्चा का विषय हैं। बेशक एक पहलवान होने के नाते उनका जीवन काफी संघर्षपूर्ण व सख्त रहा, लेकिन इसके बीच उनकी प्रेम कहानी भी शुरू हुई जो शादी के अंजाम तक पहुंची। जानिए उनकी दिलचस्प फिल्मी लव स्टोरी को।

01 / 06
Share

विनेश फोगाट का ओलंपिक में जलवा

मौजूदा समय में भारत की शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐसा जलवा बिखेरा कि आज पूरी दुनिया उनको सलाम कर रही है। जापानी विश्व चैंपियन को हराने से लेकर फाइनल तक का सफर और मेडल तय करके उन्होंने नया इतिहास रचा है।

02 / 06
Share

कौन हैं विनेश के पति?

विनेश के पति सोमवीर राठी एक पूर्व पहलवान हैं और उनकी शानदार पर्सनैलिटी भी है। विनेश से उनका पहला कनेक्शन तो कुश्ती की वजह से ही हुआ लेकिन पहली मुलाकात, सगाई और फिर शादी एक बेहतरीन फिल्म की पटकथा हो सकती है।

03 / 06
Share

रेलवे में काम करते हुए प्यार

विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की ठीक से मुलाकात तब हुई जब वे दोनों भारतीय रेलवे के लिए काम कर रहे थे। कुछ मुलाकातों का सफर चला, दोस्ती आगे बढ़ी और फिर प्यार हो गया। दोनों ने तुरंत सबसे पहले अपने परिवारों को इस रिश्ते के बारे में बता दिया था।

04 / 06
Share

एयरपोर्ट पर हो गई सगाई

अगर दोनों का प्यार रेलवे में काम करते हुए परवान चढ़ा तो दोनों की सगाई एयरपोर्ट पर हुई। ये वाकई फिल्मी वाकया रहा जब 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर विनेश दिल्ली एयरपोर्ट पर लौटीं, तो वहीं पर सोमवीर ने प्रपोज किया, अंगूठी पहनाई और सगाई कर ली।

05 / 06
Share

शादी में इसलिए 8 फेरे लिए

इसके बाद दोनों ने 14 दिसंबर 2018 को हरियाणा में विनेश के गृहनगर चरखी दादरी में शादी कर ली। दोनों ने अपनी शादी में पारंपरिक 7 फेरे तो लिए, लेकिन साथ ही आठवां फेरा भी लिया। ये आठवां वचन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की मुहिम को समर्पित था।

06 / 06
Share

जब लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के लिए पहुंचे दोनों

दुनिया के सबसे बड़े खेल पुरस्कार लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स होते हैं और 2019 में विनेश फोगाट इन पुरस्कारों में नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं। मोनाको में हुए उस समारोह में विनेश और सोमवीर काले परिधानों में पहुंचे और बहुत जंच भी रहे थे।