रेलवे में प्यार, एयरपोर्ट पर सगाई, शादी में 8 फेरे लेने वाली पहलवान विनेश फोगाट की लव स्टोरी
Love Story Of Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में दुनिया को अपना दम दिखाने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट आज पूरे देश में चर्चा का विषय हैं। बेशक एक पहलवान होने के नाते उनका जीवन काफी संघर्षपूर्ण व सख्त रहा, लेकिन इसके बीच उनकी प्रेम कहानी भी शुरू हुई जो शादी के अंजाम तक पहुंची। जानिए उनकी दिलचस्प फिल्मी लव स्टोरी को।
विनेश फोगाट का ओलंपिक में जलवा
मौजूदा समय में भारत की शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐसा जलवा बिखेरा कि आज पूरी दुनिया उनको सलाम कर रही है। जापानी विश्व चैंपियन को हराने से लेकर फाइनल तक का सफर और मेडल तय करके उन्होंने नया इतिहास रचा है।
कौन हैं विनेश के पति?
विनेश के पति सोमवीर राठी एक पूर्व पहलवान हैं और उनकी शानदार पर्सनैलिटी भी है। विनेश से उनका पहला कनेक्शन तो कुश्ती की वजह से ही हुआ लेकिन पहली मुलाकात, सगाई और फिर शादी एक बेहतरीन फिल्म की पटकथा हो सकती है।
रेलवे में काम करते हुए प्यार
विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की ठीक से मुलाकात तब हुई जब वे दोनों भारतीय रेलवे के लिए काम कर रहे थे। कुछ मुलाकातों का सफर चला, दोस्ती आगे बढ़ी और फिर प्यार हो गया। दोनों ने तुरंत सबसे पहले अपने परिवारों को इस रिश्ते के बारे में बता दिया था।
एयरपोर्ट पर हो गई सगाई
अगर दोनों का प्यार रेलवे में काम करते हुए परवान चढ़ा तो दोनों की सगाई एयरपोर्ट पर हुई। ये वाकई फिल्मी वाकया रहा जब 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर विनेश दिल्ली एयरपोर्ट पर लौटीं, तो वहीं पर सोमवीर ने प्रपोज किया, अंगूठी पहनाई और सगाई कर ली।
शादी में इसलिए 8 फेरे लिए
इसके बाद दोनों ने 14 दिसंबर 2018 को हरियाणा में विनेश के गृहनगर चरखी दादरी में शादी कर ली। दोनों ने अपनी शादी में पारंपरिक 7 फेरे तो लिए, लेकिन साथ ही आठवां फेरा भी लिया। ये आठवां वचन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की मुहिम को समर्पित था।
जब लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के लिए पहुंचे दोनों
दुनिया के सबसे बड़े खेल पुरस्कार लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स होते हैं और 2019 में विनेश फोगाट इन पुरस्कारों में नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं। मोनाको में हुए उस समारोह में विनेश और सोमवीर काले परिधानों में पहुंचे और बहुत जंच भी रहे थे।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited