लखनऊ के नए नवाब जहीर खान हिंदू लड़की को दे बैठे थे दिल, उम्र में है इतना अंतर
LSG New Mentor Zaheer Khan Love Story: भारत के पूर्व स्टार गेंदबाज जहीर खान आईपीएल के नए सीजन में नई भूमिका में नजर आएंगे। जहीर ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर पद को संभाला। इससे पहले वे पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए थे। एलएसजी ज्वाइन करने के बाद जहीर की हर तरह काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि जहीर खान अपने प्रदर्शन के साथ लव स्टोरी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं।
आईपीएल में नई भूमिका में नजर आएंगे जहीर
भारतीय टीम पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल के नए सीजन में नई भूमिका में नजर आएंगे। जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर बने हैं। उनकी मेंटरशिप में इस बार टीम मैच खेलने उतरेगी।
जहीर ने ली गंभीर की जगह
जहीर खान ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की जगह ली है। लखनऊ की टीम ने 2022 में डेब्यू करने के बाद गौतम गंभीर के मेंटर रहते हुए दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि, टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है।
एक पार्टी में हुई थी जहीर-सागरिका की मुलाकात
लखनऊ सुपर जायंट्स के नए मेंटर जहीर खान और सागरिका घाटगे की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। शुरुआती दिनों अपने रिश्ते को निजी रखा गया था। एक डिनर के दौरान जहीर ने सागरिका को प्रपोज किया गया था।
2017 में हुई थी जहीर-सागरिका की शादी
भारतीय टीम के लिए स्टार गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे 2017 में सगाई की। दोनों 23 नवंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे। जहीर खान की उम्र 45 साल है, जबकि सागरिका की उम्र 38 साल है। दोनों के उम्र में 7 साल का अंतर है।
ऐसा रहा है जहीर का करियर
2000 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले जहीर खान ने तीनों फॉर्मेट में कुल 309 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 610 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 311 विकेट चटकाए हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited