IPL 2025 में अब शाहरुख खान करेंगे बड़ा खेल, इस खिलाड़ी ने बल्ले से दिया बड़ा संकेत

CPL 2024: इन दिनों वेस्टइंडीज का टी20 टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) जारी है। इस लीग के 25वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम का सामना था बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स से। आईपीएल में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) बेशक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं लेकिन सीपीएल में वो नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। सेंट किट्स के खिलाफ ऐसी धुआंधार पारी खेली कि नई चर्चा शुरू हो गई है।

01 / 06
Share

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024

वेस्टइंडीज में चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में शाहरुख खान की नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी वाली टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने रोमांचक अंदाज में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स द्वारा दिए गए 194 रन के लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।

02 / 06
Share

जीत में चमके निकोलस पूरन

विरोधी टीम के कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, लेकिन जवाब में निकोलस पूरन ने भी वैसा ही जवाब दिया और 43 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

03 / 06
Share

चौके-छक्कों की बौछार

अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने इस पारी में 7 गगनचुंबी छक्के लगाए और 6 शानदार चौके जड़ते हुए नाबाद 93 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 18.3 ओवर में 7 विकेट से जीत दिला दी।

04 / 06
Share

आईपीएल में LSG के लिए खेलते हैं निकोलस

सीपीएल में नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे निकोलस पूरन इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। केएल राहुल के टीम छोड़ने की खबरों के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरन ही लखनऊ के अगले कप्तान होंगे।

05 / 06
Share

लखनऊ फंसी मुश्किल में

कुछ ही महीनों में आईपीएल मेगा ऑक्शन होने वाला है जहां चुनिंदा रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी बिकने के लिए उपलब्ध होंगे। एक टीम सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को बरकरार रख सकती है, ऐसे में लखनऊ मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन में किसको रिटेन करेगी ये बड़ा सवाल बना हुआ है।

06 / 06
Share

क्या शाहरुख खान खेलेंगे दांव

निकोलस पूरन सीपीएल में वैसे ही नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं और जाहिर है कि शाहरुख चाहेंगे कि वो आईपीएल में भी KKR से खेलकर नाइट राइडर्स के बड़े परिवार का हिस्सा बन जाएं। अगर लखनऊ पूरन को रिटेन नहीं करती है तो पक्का KKR उनको खुद से जोड़ लेगी, लेकिन अगर LSG पूरन को रिटेन करती है तो शाहरुख कुछ दांव खेलकर पूरन से बात करके भी उन्हें अपनी टीम में शामिल होने का न्योता दे सकते हैं।