मिस्टर 'मारो मुझे मारो' भारतीय फैन को चिढ़ा रहा था, उसके बाद हुआ गजब हाल

वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के एक मैच के दौरान कुछ साल पहले जब भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी, तब युवा पाकिस्तानी आर्टिस्ट व क्रिकेट फैन मोमिन साकिब का वो वीडियो कोई नहीं भूला होगा। मारो मुझे मारो नाम से मशहूर हुए उस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तानी टीम की खूब धज्जियां उड़ाई थीं। फिर दुबई में टी20 विश्व कप मैच में जब पाकिस्तान ने भारत को पहली बार विश्व कप में हराया तो साकिब और फेमस हो गए। इस बार वो न्यूयॉर्क पहुंचे थे भारत-पाक मैच देखने और जब टीम इंडिया खराब स्थिति में थी तब एक भारतीय फैन का मजाक उड़ा रहे थे, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो अब वायरल है।

मिस्टर मारो मुझे मारो
01 / 05

मिस्टर मारो मुझे मारो

ये जनाब तो आपको याद होंगे ही। कुछ साल पहले इंग्लैंड में वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की हार के बाद सड़क पर मीडिया से बात करते हुए वो खूब रोए थे और लोगों से खुद को मारने के लिए कह रहे थे। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर एक रात पहले पिज्जा, बर्गर खाने के आरोप भी लगाए थे। इनका नाम मोमिन साकिब है और इनका वो वीडियो इतना वायरल हुआ कि आज भी मीम के रूप में खूब इस्तेमाल होता है।और पढ़ें

फिर पहुंचे मैच देखने
02 / 05

फिर पहुंचे मैच देखने

इस बार पाकिस्तानी फैन मोमिन साकिब न्यूयॉर्क पहुंचे भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच देखने। बड़े-बड़े भारतीय स्टार्स के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और फिर स्टैंड्स में मैच देखने पहुंच गए।

भारतीय फैन का उड़ाया मजाक
03 / 05

भारतीय फैन का उड़ाया मजाक

जब पाकिस्तान 120 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 रन बना चुका था। तब ऐसा लग रहा था कि पाक जीत जाएगा। तभी मोमिन एक भारतीय फैन के पास जाकर उनका मजाक उड़ाने लगे। लेकिन इस भारतीय फैन ने कहा, बहुत टाइम है अभी।

भारत ने पाकिस्तान को पस्त किया
04 / 05

भारत ने पाकिस्तान को पस्त किया

अचानक जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड करके मैच का रुख पलटा और उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की ऐसी हालत खराब की, कि वे 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सके और जीता हुआ मैच 6 रन से गंवा दिया।

इसके बाद इनका ऐसा हुआ हाल
05 / 05

इसके बाद इनका ऐसा हुआ हाल

पाकिस्तान फिर हारा और मोमिन साकिब एक बार फिर शर्मिंदा होते हुए रोने लगे और चीखते-चिल्लाते हुए ये तक कह दिया कि उन्होंने पार्टी और जश्न की तैयारी कर ली थी। अब क्या होगा उन सबका, इस बीच एक साथी की शर्ट भी फाड़ डाली।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited