25 चौके, 13 छक्के और गजब का ट्रिपल धमाल... इस भारतीय ने रणजी ट्रॉफी में खेली ऐतिहासिक पारी

Mahipal Lomror Triple Century: देहरादून में मेजबान उत्तराखंड क्रिकेट टीम और राजस्थान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अपने जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले 24 साल के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने ऐसी पारी खेली जिसने नया इतिहास रच डाला। राजस्थान क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी करने आए इस बल्लेबाज ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की गेंदों पर मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और नया कमाल कर दिखाया जिसने अब आईपीएल टीम RCB को मुश्किल में डाल दिया है।

यादगार पारी
01 / 06

यादगार पारी

घरेलू क्रिकेट में कई बार खिलाड़ी ऐसी पारियां खेल डालते हैं जो ना सिर्फ टीम इंडिया के लिए उनके दरवाजे खोल देते हैं बल्कि देश भर में उनकी अलग पहचान भी बन जाती है। राजस्थान के 24 वर्षीय महिपाल लोमरोर ने रणजी ट्रॉफी मैच में उत्तराखंड के खिलाफ कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। एक नजर डालते हैं उनकी पारी पर।

राजस्थान का शेर दहाड़ा
02 / 06

राजस्थान का शेर दहाड़ा

उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाफ देहरादून की वादियों में स्थित खूबसूरत मैदान पर महिपाल लोमरोर ने एक नायाब पारी को अंजाम दिया। उन्होंने मैच की पहली पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ट्रिपल सेंचुरी बना डाली। उन्होंने 360 गेंदों में नाबाद 300 रनों की पारी खेली।

बाउंड्री की बारिश
03 / 06

बाउंड्री की बारिश

महिपाल लोमरोर ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान लगातार गेंदबाजों पर प्रहार जारी रखा और इसकी झलक उनकी बाउंड्री संख्या में नजर आती है। इस बल्लेबाज ने 83.33 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 25 चौके और 13 छक्के लगाए।

RCB पछता रही होगी
04 / 06

RCB पछता रही होगी

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब पछता रही होगी क्योंकि उन्होंने इस शानदार बल्लेबाज को आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। अब अगर उन्हें इस खिलाड़ी को वापस लाना है तो RTM कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।

राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा भी रहे
05 / 06

राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा भी रहे

इससे पहले महिपाल लोमरोर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कई शानदार पारियों को अंजाम दिया था और वो एक बेहतरीन फील्डर भी साबित हुए थे।

क्या लौटेंगे RCB टीम में
06 / 06

क्या लौटेंगे RCB टीम में

महिपाल लोमरोर का विराट कोहली से अच्छा रिश्ता रहा है और वो भी अब उनको वापस टीम में लाने पर जोर जरूर लगाएंगे। पिछला सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था जहां उन्होंने 10 मैचों में 125 रन बनाए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited