IPL 2025 ऑक्शन में KKR के ये 3 चैंपियन खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर सारी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस नीलामी से पहले टीमों द्वारा कई खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा। जिसमें से कुछ तो बिक जाएंगे वहीं बाकि अनसोल्ड भी रह सकते हैं। आइए जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कौन से प्लेयर हैं जो इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।


01 / 05
Share

आईपीएल 2024 में बनी थी चैंपियन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को जीत भी हासिल हुई थी। इसमें टीम के कप्तान और खिलाड़ियों के साथ-साथ मेंटोर गौतम गंभीर का भी हाथ था जो कि अब टीम इंडिया के कोच बन गए हैं।

02 / 05
Share

नए मेंटोर के साथ उतर रही टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 में नए मेंटोर के साथ उतर रही है। टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार ड्वेन ब्रॉवो को इस पद पर नियुक्त किया है।

03 / 05
Share

मनीष पांडे

आईपीएल के पहले भारतीय शतकवीर मनीष पांडे ने आईपीएल 2024 में केवल एक ही मैच खेला था। वहीं पिछले दो साल से उनका प्रदर्शन खराब रहा है ऐसे में शायद ही उन्हें कोई खरीददार मिले।

04 / 05
Share

केएस भरत

केएस भरत अभी तक आईपीएल में अपना इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाए हैं। उन्हें पिछले साल मौका नहीं मिला और अगले ऑक्शन में उनका बिकना मुश्किल है।

05 / 05
Share

दुष्मंता चमीरा

दुष्मंता चमीरा ने पिछले सीजन केकेआर के लिए केवल एक ही मैच खेला था और इसमें ही वे 48 रन लुटा गए थे ऐसे में अगले ऑक्शन में शायद ही उन्हें कोई खरीदे।