सचिन तेंदुलकर से मिलीं मनु भाकर, मिला स्पेशल गिफ्ट
पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली स्टार महिला शूटर मनु भाकर ने परिवार सहित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। मनु सचिन से मिलने अपने माता-पिता के साथ उनके घर पहुंचीं। सचिन की पत्नी अंजली भी इस दौरान साथ थीं। 22 वर्षीय मनु एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय और ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला शूटर बनीं। पेरिस से वापस लौटते ही वो एक सुपर स्टार बन चुकी हैं।
सचिन सर से मिली सपनों को पूरा करने की प्रेरणा
मनु भाकर ने सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए लिखा, क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर सर से मुलाकात के इस खास पल को साझा करके खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। उनकी यात्रा ने मुझे और मेरे से कई लोगों को अपने सपनों को पूरा ककने की प्रेरणा दी है। अविस्मरणीय यादों के लिए शुक्रिया सर!
सपने पूरे होते हैं, उनका पीछा करो
सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में अपने विदाई भाषण में कहा था कि सपनों का पीछा करो, सपने पूरे होते हैं, मैंने अपने विश्व चैंपियन बनने के सपने को पूरा होने के लिए 22 साल इंतजार किया।
सचिन को दिए गिफ्ट में गणपति
सचिन तेंदुलकर को मुलाकात के दौरान मनु भाकर ने गणपति जी की प्रतिमा गिफ्ट में दी। सचिन को गणपति की प्रतिमा देते हुए उन्होंने तस्वीर साझा की है।
मनु को भी मिला यादगार रिटर्न गिफ्ट
मनु भाकर को सचिन तेंदुलकर से रिटर्न गिफ्ट के रूप में उनके ऑटोग्राफ किए बैट मिले जिसे वो हमेशा अपने पास संजोकर रखेंगी।
सचिन ने मुलाकात के बाद कही दिल छूने वाली बात
सचिन तेंदुलकर ने मनु भाकर और उनके परिवार के साथ मुलाकात के बारे में एक्स पर संदेश लिखते हुए कहा, मनु आपसे और आपके परिवार के साथ मुलाकात स्पेशल रही। आपकी सफलता की कहानी अब युवा लड़कियों की बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा का स्त्रोत है। उत्कृष्टता के लिए सतत प्रयास करते रहें और नए मानक स्थापित करते रहें - पूरा भारत आपका उत्साहवर्धन कर रहा है!
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited