सचिन तेंदुलकर से मिलीं मनु भाकर, मिला स्पेशल गिफ्ट

पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली स्टार महिला शूटर मनु भाकर ने परिवार सहित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। मनु सचिन से मिलने अपने माता-पिता के साथ उनके घर पहुंचीं। सचिन की पत्नी अंजली भी इस दौरान साथ थीं। 22 वर्षीय मनु एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय और ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला शूटर बनीं। पेरिस से वापस लौटते ही वो एक सुपर स्टार बन चुकी हैं।

01 / 05
Share

सचिन सर से मिली सपनों को पूरा करने की प्रेरणा

मनु भाकर ने सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए लिखा, क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर सर से मुलाकात के इस खास पल को साझा करके खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। उनकी यात्रा ने मुझे और मेरे से कई लोगों को अपने सपनों को पूरा ककने की प्रेरणा दी है। अविस्मरणीय यादों के लिए शुक्रिया सर!

02 / 05
Share

सपने पूरे होते हैं, उनका पीछा करो

सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में अपने विदाई भाषण में कहा था कि सपनों का पीछा करो, सपने पूरे होते हैं, मैंने अपने विश्व चैंपियन बनने के सपने को पूरा होने के लिए 22 साल इंतजार किया।

03 / 05
Share

सचिन को दिए गिफ्ट में गणपति

सचिन तेंदुलकर को मुलाकात के दौरान मनु भाकर ने गणपति जी की प्रतिमा गिफ्ट में दी। सचिन को गणपति की प्रतिमा देते हुए उन्होंने तस्वीर साझा की है।

04 / 05
Share

मनु को भी मिला यादगार रिटर्न गिफ्ट

मनु भाकर को सचिन तेंदुलकर से रिटर्न गिफ्ट के रूप में उनके ऑटोग्राफ किए बैट मिले जिसे वो हमेशा अपने पास संजोकर रखेंगी।

05 / 05
Share

सचिन ने मुलाकात के बाद कही दिल छूने वाली बात

सचिन तेंदुलकर ने मनु भाकर और उनके परिवार के साथ मुलाकात के बारे में एक्स पर संदेश लिखते हुए कहा, मनु आपसे और आपके परिवार के साथ मुलाकात स्पेशल रही। आपकी सफलता की कहानी अब युवा लड़कियों की बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा का स्त्रोत है। उत्कृष्टता के लिए सतत प्रयास करते रहें और नए मानक स्थापित करते रहें - पूरा भारत आपका उत्साहवर्धन कर रहा है!