आजाद भारत में पहली बार हुआ ऐसा कमाल, ओलंपिक में मनु भाकर का डबल धमाल

Manu Bhaker Creates History: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने वो कर दिखाया है जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना दूसरा पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया है। आजाद भारत में मनु पहली ऐसी एथलीट हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक में कुछ बहुत खास कर दिखाया है।

01 / 05
Share

मनु-सरबजोत ने जीता कांस्य पदक

मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में शीर्ष स्थान हासिल किया और इस जोड़ी ने कांस्य पर कब्जा जमा लिया है।

02 / 05
Share

मनु भाकर का दूसरा पदक

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा पदक जीता है। इससे पहले वो पिस्टल इवेंट की इंडीविजुअल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही थीं और अब उन्होंने मिक्स्ड पिस्टल इवेंट में भी कांस्य पदक जीत लिया है।

03 / 05
Share

आजाद भारत में पहली बार

इसी के साथ आजाद भारत के इतिहास में मनु भाकर पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने एक ही समर ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने का कमाल कर दिखाया है।

04 / 05
Share

सिंधू के बाद दो मेडल वाली पहली भारतीय महिला

इसके अलावा मनु भाकर दूसरी ऐसी भारतीय एथलीट बन गई हैं जिन्होंने पीवी सिंधू के बाद दो ओलंपिक पदक जीतने का कमाल किया है। बैडमिंटन स्टार सिंधू ने 2016 ओर 2020 ओलंपिक खेलों में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। जबकि मनु ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीत लिए हैं।

05 / 05
Share

हरियाणा की 22 वर्षीय सुपरस्टार

मनु भाकर का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में 18 फरवरी 2002 को हुआ था। इससे पहले वो शूटिंग वर्ल्ड कप में 9 गोल्ड, 2 सिल्वर, कॉमनवेल्थ गेम्स में 1 गोल्ड, एशियन गेम्स में 1 गोल्ड और विश्व चैंपियनशिप में एक गोल्ड जीत चुकी हैं।