नीरज से रिश्ते के चर्चों के बीच अब आया मनु भाकर का जवाब

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि दोनों एथलीट कहीं एक दूजे के तो नहीं होने वाले हैं, लेकिन अब इस पर पहली बार खुद मनु भाकर का बयान सामने आया है।

नीरज से रिश्ते पर मनु ने तोड़ी चुप्पी
01 / 06

नीरज से रिश्ते पर मनु ने तोड़ी चुप्पी

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसके बाद दोनों के रिश्तों की चर्चा शुरू हो गई थी, लेकिन अब इस अफवाह पर पहली बार खुद मनु भाकर ने जवाब दिया है।

मनु ने बताई सच्चाई
02 / 06

मनु ने बताई सच्चाई

मनु भाकर ने इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि नीरज और उनके मां के बीच क्या बातचीत हुई।

2018 से मिलते आ रहे हैं दोनों
03 / 06

2018 से मिलते आ रहे हैं दोनों

मनु ने बताया कि वह और नीरज 2018 से मिलते आ रहे हैं। दोनों बस किसी इवेंट में या फिर कभी कॉम्पिटिशन में ही मिलते हैं। वैसे ज्यादा बातचीत तो नहीं होती है पर इवेंट्स वगैरह में हो जाती है थोड़ी बहुत। उन्होंने साफ कहा कि ऐसा तो कुछ नहीं है जो सुनने में आ रहा है।

क्यों देनी पड़ी मनु को सफाई
04 / 06

क्यों देनी पड़ी मनु को सफाई

दरअसल मनु को इस पूरे मुद्दे पर सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि क्लोजिंग सेरेमनी से ठीक पहले नीरज चोपड़ा और उनकी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उनकी मां नीरज का हाथ अपने सिर पर रख रही थीं। इसके बाद लोगों ने दोनों के रिश्तों की चर्चा शुरू कर दी।

पेरिस में दोनों ने मिल कर दिलाए 3 मेडल
05 / 06

पेरिस में दोनों ने मिल कर दिलाए 3 मेडल

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 3 मेडल दिलवाया। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 2 ब्रॉन्ज तो नीरज ने जैवलिन में सिल्वर पर निशाना लगाया था।

मां को ले गई थीं पेरिस
06 / 06

मां को ले गई थीं पेरिस

मेडल जीतकर स्वदेश लौटने के बाद मनु दोबारा क्लोजिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने पेरिस गई थी तो उनके साथ उनकी मां भी थी, जहां वह नीरज सहित बाकी एथलीट से मिलीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited