मार्को यानसेन ने रचा श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट में इतिहास

Best Bowling Figure by Left Handed South African Pacer: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ रुपये की कीमत पर पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने वाले बांए हाथ के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका डरबन टेस्ट में इतिहास रच दिया है। यानसेन ने श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट में 86 रन खर्च करके कुल 11 विकेट अपने नाम किए। उन्हें दक्षिण अफ्रीका की 233 रन की बड़े अंतर से जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। डरबन टेस्ट में यानसेन ने अपनी घातक गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी और अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में भी स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया। आइए उन्हीं रिकॉर्ड्स पर नजर डालें।

01 / 05
Share

टेस्ट में 10+ विकेट चटकाने वाले बाए हाथ के पहले द. अफ्रीकी पेसर

मार्को यानसेन ने डरबन टेस्ट की पहली पारी में 13 रन देकर 7 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 73 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मैच में कुल 11 विकेट यानसेन ने अपने नाम किए और ऐसा करने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में बांए हाथ के पहले पेसर बन गए।

02 / 05
Share

24 साल में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

मार्को यानसेन घरेलू सरजमीं पर साल 2000 के बाद द.अफ्रीका के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे बेहतर प्रदर्शन कगिसो रबाडा ने 2016 में 144 रन देकर 13 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ चटकाए थे। वहीं डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2013 में 60 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किए थे।

03 / 05
Share

25 से कम उम्र में 10 विकेट चटकाने वाले पांचवें अफ्रीकी

मार्को यानसेन दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 25 साल से कम की उम्र में एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। 24 वर्षीय यानसेन से पहले ह्यू टायफील्ड, पीटर पोलक, कगिसो रबाडा, डेन स्टेन इस मुकाम पर जीवन के 25 बसंत पूरे करने से पहले पहुंचने में सफल रहे।

04 / 05
Share

डरबन में 10+ विकेट चटकाने वाले पहले द.अफ्रीकी

मार्को यानसेन डरबन के मैदान पर टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी गिमेट ने साल 1936, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने साल 2000, भारत के वेंकटेश प्रसाद ने साल 1996 में ये कारनामा किया था। 28 साल बाद कोई गेंदबाद डरबन में ये उपलब्धि हासिल करने में सफल हुआ है।

05 / 05
Share

डरबन में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मार्को यानसेन डरबन में टेस्ट मैच में 86 रन देकर 11 विकेट चटकाकर इस मैदान पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। साल 1936 में ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी गिमेट ने 173 रन देकर 13 विकेट अपने नाम किए थे। मुरलीधरन ने 161 रन देकर 11 और वेंकटेश प्रसाद ने 153 रन देकर 10 विकेट इस मैदान पर अपने नाम किए थे।