T20I में भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले प्लेयर
Marco Jansen hits Fastest T20I Fifty Against India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को सेंचूरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला गया चार मैच की सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा जिसे टीम इंडिया ने 11 रन के अंतर से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 220 रन का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन मेजबान टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बना सकी। आखिरी ओवर में जीत के लिए द. अफ्रीका को 6 गेंद में 25 रन की दरकार थी। टीम को धाकड़ प्लेयर्स के आउट होने का बाद भी यहां तक मार्को यानसेन ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के बल पर पहुंचा दिया था। अंत में वो टीम को जीत की दहलीज पार कराने में नाकाम रहे। लेकिन अपनी मैच जिताऊ कोशिश के दौरान यानसेन ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए नजर डालते हैं उन पांच प्लेयर्स पर जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ जड़े हैं सबसे कम गेंदों में टी20आई में आतिशी अर्धशतक?
मार्को यानसेन-16
दक्षिण अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाज मार्को यानसेन ने बुधवार को सेंचूरियन में टीम इंडिया के खिलाफ 16 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा। यानसेन ने अपनी इस पारी के बल पर अपनी टीम की कड़े मुकाबले में जीत की संभावनाओं को बरकरार रखा। अंत में 17 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अपने नाम भारत के खिलाफ सबसे तेज टी20 अर्धशतक जड़ने का नाम कर लिया।और पढ़ें
कैमरन ग्रीन-19
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ अंतरराष्टीय टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले प्लेयर्स की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। ग्रीन का रिकॉर्ड मार्को यानसेन ने तोड़ा है। ग्रीन ने साल 2022 में भारतीय टीम के खिलाफ हैदराबाद में 19 गेंद में अर्धशतक जड़ा था और अपने नाम रिकॉर्ड किया था। ग्रीन 21 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के जड़े थे। और पढ़ें
जॉनसन चार्ल्स-20
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स का नाम टीम इंडिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले प्लेयर्स की सूची में साझा रूप से तीसरे स्थान पर है। चार्ल्स ने साल 2016 में अमेरिका के लॉडरहिल्स में टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले में 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था। चार्ल्स ने उस मुकाबले में 33 गेंद में 79 रन 6 चौके और 7 छक्के की मदद से बनाए थे। और पढ़ें
Dasun Shanaka Sri Lanka
Kumar Sangakara ICC
T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर, पेसर्स में अर्शदीप टॉप पर
तिलक वर्मा तोड़ा पाकिस्तानी प्लेयर का 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
सैमसन के पिता ने लगाया धोनी-विराट और रोहित पर संगीन आरोप
विधायक की गाड़ी का काटा चालान तो भेजी गईं लंबी छुट्टी पर, जानें कौन हैं IPS इल्मा अफरोज
कहीं आप भी तो नहीं पीते इस समय चाय तो हो जाएं सावधान, पेट में जाते ही करती है जहर का काम, पीते ही बनाती है बीमार
Who Won Yesterday Match (13 November, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs SA,भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Delhi: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए फिर चला ऑपरेशन 'कवच', 1000 आरोपी गिरफ्तार
MVA स्टीयरिंग और पहियों के बिना एक 'महाअनाड़ी' गठबंधन है, सीएम योगी का विपक्षी गठबंधन पर निशाना
IND vs AUS: ब्रेट ली ने रोहित-विराट को दी सलाह, तकनीक पर करना होगा काम
अब हर शादी-ब्याह में मेहमान बनकर आएगी आगरा पुलिस, जानें क्या है इसकी वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited