टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने वाले 7 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात

BCCI central contract to 7 players: टी20 वर्ल्ड कप के रोमांच के बीच 7 भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने सात खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। अब कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों का पूरा ध्यान बोर्ड रखेगी। बोर्ड की निगरानी में खिलाड़ियों के ट्रेनिंग से लेकर उनके चोट संबंधित समस्यों पर नजर रहेगी। बीसीसीआई ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में आईपीएल में घातक गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव, तुषार देशपांडे सहित 7 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बता दें कि बीसीसीआई ने पिछले दिनों सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी थी। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को ग्रेड-ए में रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला आज
01 / 05

टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला आज

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है। 29 जून को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इसमें टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

बीसीसीआई का बड़ा फैसला
02 / 05

बीसीसीआई का बड़ा फैसला

टी20 वर्ल्ड कप के रोमांच के बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने 7 युवा गेंदबाजों को तेज गेंदबाजी कॉन्ट्रैक्ट दिया है।

भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
03 / 05

भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला

वर्तमान समय में टीम इंडिया में तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज सहित कई गेंदबाज शामिल हैं, लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने 7 तेज गेंदबाजा को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है।

इन गेंदबाजों को मिला कॉन्ट्रैक्ट
04 / 05

इन गेंदबाजों को मिला कॉन्ट्रैक्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने 7 तेज गेंदबाजों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इसमें मयंक यादव, आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक, तुषार देशपांडे, उमरान मलिक, विद्वाथ कावेरप्पा और यश दयाल को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

इन खिलाड़ियों को कितना मिलेगा पैसा
05 / 05

इन खिलाड़ियों को कितना मिलेगा पैसा

रिपोर्ट्स के अनुसार, फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को एनसीए की सुविधाओं के साथ सालाना एक करोड़ रुपए मिलेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited