मेगन शूट ने रचा इतिहास, बनीं विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में इतिहास रच दिया। वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बन गईं हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया।

मेगन शूट की घातक गेंदबाजी
01 / 05

मेगन शूट की घातक गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्होंने 3.2 ओवर की गेंदबाजी की और एक मेडन सहित केवल 3 रन खर्चे।

60 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया
02 / 05

60 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया

मेगन शूट की धारदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 60 रन से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड के सामने 149 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 88 रन बनाकर ढेर हो गई।

मेगन शूट बनीं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल गेंदबाज
03 / 05

मेगन शूट बनीं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल गेंदबाज

इस मुकाबले में मेगन शूट ने 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अब वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बन गईं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को पीछे छोड़ते हुए टी20 वर्ल्ड कप 46 विकेट हाासिल कर लिए।

26वें मैच में किया कारनामा
04 / 05

26वें मैच में किया कारनामा

इस्माइल के नाम 32 मैच में 43 विकेट थे जबकि शूट ने यह कमाल केवल 26वें मैच में ही कर दिया। अब उनके नाम 26 मैच में 46 विकेट हो गए हैं। उनका बेस्ट स्पेल 18 रन देकर 4 विकेट है।

50 विकेट लेने का मौका
05 / 05

50 विकेट लेने का मौका

46 विकेट ले चुकी मेगन शूट के पास टी20 वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेकर इतिहास रचने का मौका है। वह जिस लय में नजर आ रहीं हैं। उनसे यह आंकड़ा ज्यादा दूर नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited