मेगन शूट ने रचा इतिहास, बनीं विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में इतिहास रच दिया। वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बन गईं हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया।

01 / 05
Share

मेगन शूट की घातक गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्होंने 3.2 ओवर की गेंदबाजी की और एक मेडन सहित केवल 3 रन खर्चे।

02 / 05
Share

60 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया

मेगन शूट की धारदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 60 रन से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड के सामने 149 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 88 रन बनाकर ढेर हो गई।

03 / 05
Share

मेगन शूट बनीं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल गेंदबाज

इस मुकाबले में मेगन शूट ने 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अब वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बन गईं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को पीछे छोड़ते हुए टी20 वर्ल्ड कप 46 विकेट हाासिल कर लिए।

04 / 05
Share

26वें मैच में किया कारनामा

इस्माइल के नाम 32 मैच में 43 विकेट थे जबकि शूट ने यह कमाल केवल 26वें मैच में ही कर दिया। अब उनके नाम 26 मैच में 46 विकेट हो गए हैं। उनका बेस्ट स्पेल 18 रन देकर 4 विकेट है।

05 / 05
Share

50 विकेट लेने का मौका

46 विकेट ले चुकी मेगन शूट के पास टी20 वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेकर इतिहास रचने का मौका है। वह जिस लय में नजर आ रहीं हैं। उनसे यह आंकड़ा ज्यादा दूर नहीं है।