AI ने बताई CSK की रणनीति, सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को IPL में करेगी रिटेन

Meta AI Picks CSK Retained Players For IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की नीलामी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। इस महीने के अंत तक सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी है। चुनिंदा खिलाड़ियों को ही अपने साथ मेगा ऑक्शन से पहले टीम में बरकरार रखा जा सकता है, ऐसे में सभी टीमों का मंथन जारी है। इसी बीच मेटा एआई ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की रणनीति बताने का प्रयास किया है। किन खिलाड़ियों को चेन्नई रोकेगी, एआई के नजरिए से यहां जानिए।

01 / 06
Share

चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति

नियमों के मुताबिक एक टीम नीलामी से पहले अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और 1 खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड (RTM) के तहत नीलामी में वापस हासिल कर सकती है। लेकिन मेटा एआई के मुताबिक चेन्नई की रणनीति कुछ अलग ही है। और पढ़ें

02 / 06
Share

ये तरीका अपना सकती है चेन्नई

मेटा एआई के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। ऐसी स्थिति में उनका बजट बचेगा और एक की जगह 2 RTM कार्ड मिलेंगे। फिर नीलामी में जाकर वे अपने दो अन्य खिलाड़ियों को RTM से वापस लाएंगे। एआई के मुताबिक जिन 4 खिलाड़ियों को चेन्नई रिटेन कर सकती है, उनके नाम यहां देखिए।और पढ़ें

03 / 06
Share

रविंद्र जडेजा

एआई का आंकलन है कि रविंद्र जडेजा सीएसके के पहले रिटेनशन होंगे। ऐसी स्थिति बनी तो वो नियमों के मुताबिक 18 करोड़ रुपये हासिल कर सकते हैं। नए नियमों के मुताबिक पहले रिटेन्ड खिलाड़ी को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़, तीसरे को 11 करोड़। फिर चौथे को भी 18 करोड़ और पांचवें को 14 करोड़ देने होंगे।और पढ़ें

04 / 06
Share

रुतुराज गायकवाड़

पिछले कुछ सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके धोनी का दिल जीता और फिर उनकी जगह कप्तान भी बन गए। रुतुराज गायकवाड़ एआई के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेंशन लिस्ट में दूसरा नाम होंगे और वो कप्तान के रूप में भी बरकरार रहेंगे।और पढ़ें

05 / 06
Share

शिवम दुबे

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन में काफी काम आए हैं और वो उनके तीसरे रिटेन्ड खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए हो सकते हैं ऐसा एआई का आंकलन है।और पढ़ें

06 / 06
Share

महेंद्र सिंह धोनी

एआई के मुताबिक लिस्ट में चौथा और अंतिम नाम वो महेंद्र सिंह धोनी का रखेंगे। धोनी पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं इसलिए वो अनकैप्ड की लिस्ट में हैं। इसके बाद दो RTM कार्ड के जरिए नीलामी में सीएसके तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना को वापस अपनी टीम में लाने की तैयारी में है।और पढ़ें