AI ने बता दिया IPL 2025 में RCB किन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है
Meta AI Predicts MI Retentions For IPL 2025: आगामी 31 अक्टूबर अंतिम तारीख है, जब तक IPL 2025 के लिए सभी 10 टीमों को अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी होगी। टीमों के पास कम समय बचा है और हर टीम को 5 खिलाड़ी रिटेन करने हैं जिसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी भी होगा। इसके अलावा अपने एक खिलाड़ी को वो रिलीज करने के बावजूद आईपीएल नीलामी के दौरान राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं। मेटा एआई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रिटेंशन लिस्ट में कौन से खिलाड़ी होंगे इसकी भविष्यवाणी कर दी है। यहां देखिए उन खिलाड़ियों के नाम।
विराट कोहली सबसे ऊपर
मेटा एआई के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जिन 4 कैप्ड खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार करने वाली है, उस रिटेंशन लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का होगा यानी उनके 18 करोड़ रुपये तय हैं।
मोहम्मद सिराज
दूसरे नंबर पर मेटा एआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना है। एआई के मुताबिक सिराज अनुभवी हैं और टीम के बॉलिंग अटैक को लीड करते आए हैं जिससे उन्होंने टीम प्रबंधन का विश्वास भी जीता है।
रजत पाटीदार
Meta AI के मुताबिक आरसीबी की तीसरी प्राथमिकता होंगे रजत पाटीदार। इस धुआंधार बल्लेबाज ने अब तक आरसीबी के लिए 799 रन बनाए हैं और वो मध्यक्रम में मजबूत कड़ी हो सकती हैं इसलिए उनको जरूर रिटेन किया जाएगा।
विल जैक्स
कैप्ड खिलाड़ी यानी जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं उनकी लिस्ट में चौथा नाम इंग्लैंड के विल जैक्स का है जो AI के मुताबिक आरसीबी की एकमात्र विदेशी खिलाड़ी की प्राथमिकता होंगे। पिछले सीजन में उन्होंने सबसे तेज शतक जड़ा था और वो ऑलराउंडर भी हैं।
अनुज रावत
अनकैप्ड खिलाड़ी यानी जिन्होंने अब तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, उनमें आरसीबी जिस एक खिलाड़ी को AI के मुताबिक रिटेन करने जा रही है, वो हैं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत जिन्होंने हाल में दिल्ली प्रीमियर लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
इस खिलाड़ी को RTM से वापस लाएंगे
AI के मुताबिक ऊपर दिए 5 खिलाड़ियों को तो आरसीबी सबसे पहले रिटेन करने वाली है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को बेशक उनको रिलीज करना पड़ेगा, लेकिन नीलामी में वो RTM कार्ड का इस्तेमाल करके कैमरन ग्रीन को वापस टीम में ले आएंगे।
पैरलल वर्ल्ड में कैसा दिखता है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर
बिपाशा को बिकिनी में देख बेकाबू हो जाते थे शहर के 'मुंडे', सांवली सलोनी लड़की के फिगर पर मर-मिटने को रेडी थे लोग
राशिद खान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
बुलेट प्रूफ शीशा लगने के बाद ऐसा हो गया सलमान खान का घर, बदल गई बालकनी की शक्ल
वूल्फ मून के बाद Snow Moon भी देखने के लिए रहें तैयार, आसमान में दिखेगा अनोखा चांद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited