AI ने चुनी IPL की ऑलटाइम फिसड्डी प्लेइंग 11, RCB के इन सितारों को दी जगह
IPL All Time Worst Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 साल पूरे हो चुके हैं और इसके अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता हैं वहीं कुछ ऐसे भी प्लेयर रहे हैं जो कि अपनी अपेक्षाओं के हिसाब से नहीं खेले हैं और टीम का बंटाधार कराया है। इन्हीं को मिलाकर एआई ने सबसे फिसड्डी टीम चुनी है जिसमें आरसीबी के भी कुछ खिलाड़ी शामिल किए हैं।
मार्टिन गप्टिल और फिंच करेंगे ओपनिंग
आईपीएल की सबसे फिसड्डी प्लेइंग 11 में एआई के मुताबिक मार्टिन गप्टिल और एरोन फिंच ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। गप्टिल ने 13 मैच खेले और केवल 270 रन बना पाए। वहीं फिंच 9 टीमों से खेलकर भी कुछ कमाल नहीं कर पाए।
मेक्सवेल और पार्थिव पटेल मिडल ऑर्डर में शामिल
मेटा एआई के मुताबिक ग्लेन मेक्सवेल भी आईपीएल में अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेले हैं और कंसिसटेंट नहीं रहे हैं। वहीं पार्थिव पटेल का भी ऐसा ही हाल है। वे मुंबई और आरसीबी दोनों से खेले लेकिन अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।
कार्तिक और मनोज तिवारी को फिनिशर की जिम्मेदारी
मेटा एआई ने इस फिसड्डी टीम में आरसीबी के स्टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया है। कार्तिक का प्रदर्शन आखिरी कुछ सीजन में सुधरा वे पहले कुछ कमाल नहीं कर पाए। इस टीम में मनोज तिवारी भी हैं उन्होंने 98 मैच खेले लेकिन सिर्फ 1695 रन बना पाए हैं।
ऑलराउंडर्स में इन्हें किया शामिल
मेटा एआई ने ऑलराउंडर्स में सबसे पहले इरफान पठान को जगह दी है। पठान ने गेंदबाजी में तो 80 विकेट लिए लेकिन 103 मैचों में केवल 1139 रन बना पाए। वहीं दूसरे नंबर पर एआई ने बेन स्टोक्स को लिया है जो कि आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
ये रहे फिसड्डी गेंदबाज
एआई ने आईपीएल के फिसड्डी गेंदबाजों में सबसे पहले अशोक डिंडा को शामिल किया है जो कि काफी महंगे साबित हुए हैं। दूसरे नंबर पर एआई ने पवन नेगी को जगह दी जो कि खराब गेंदबाजी के चलते ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। वहीं तीसरे नंबर पर उनादकट को जगह दी है जो कि काफी महंगे साबित हुए हैं।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited