AI ने चुनी IPL की ऑलटाइम फिसड्डी प्लेइंग 11, RCB के इन सितारों को दी जगह
IPL All Time Worst Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 साल पूरे हो चुके हैं और इसके अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता हैं वहीं कुछ ऐसे भी प्लेयर रहे हैं जो कि अपनी अपेक्षाओं के हिसाब से नहीं खेले हैं और टीम का बंटाधार कराया है। इन्हीं को मिलाकर एआई ने सबसे फिसड्डी टीम चुनी है जिसमें आरसीबी के भी कुछ खिलाड़ी शामिल किए हैं।
मार्टिन गप्टिल और फिंच करेंगे ओपनिंग
आईपीएल की सबसे फिसड्डी प्लेइंग 11 में एआई के मुताबिक मार्टिन गप्टिल और एरोन फिंच ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। गप्टिल ने 13 मैच खेले और केवल 270 रन बना पाए। वहीं फिंच 9 टीमों से खेलकर भी कुछ कमाल नहीं कर पाए।
मेक्सवेल और पार्थिव पटेल मिडल ऑर्डर में शामिल
मेटा एआई के मुताबिक ग्लेन मेक्सवेल भी आईपीएल में अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेले हैं और कंसिसटेंट नहीं रहे हैं। वहीं पार्थिव पटेल का भी ऐसा ही हाल है। वे मुंबई और आरसीबी दोनों से खेले लेकिन अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।
कार्तिक और मनोज तिवारी को फिनिशर की जिम्मेदारी
मेटा एआई ने इस फिसड्डी टीम में आरसीबी के स्टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया है। कार्तिक का प्रदर्शन आखिरी कुछ सीजन में सुधरा वे पहले कुछ कमाल नहीं कर पाए। इस टीम में मनोज तिवारी भी हैं उन्होंने 98 मैच खेले लेकिन सिर्फ 1695 रन बना पाए हैं।
ऑलराउंडर्स में इन्हें किया शामिल
मेटा एआई ने ऑलराउंडर्स में सबसे पहले इरफान पठान को जगह दी है। पठान ने गेंदबाजी में तो 80 विकेट लिए लेकिन 103 मैचों में केवल 1139 रन बना पाए। वहीं दूसरे नंबर पर एआई ने बेन स्टोक्स को लिया है जो कि आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
ये रहे फिसड्डी गेंदबाज
एआई ने आईपीएल के फिसड्डी गेंदबाजों में सबसे पहले अशोक डिंडा को शामिल किया है जो कि काफी महंगे साबित हुए हैं। दूसरे नंबर पर एआई ने पवन नेगी को जगह दी जो कि खराब गेंदबाजी के चलते ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। वहीं तीसरे नंबर पर उनादकट को जगह दी है जो कि काफी महंगे साबित हुए हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited