AI ने चुनी KKR की सबसे मजबूत प्लेइंग 11, टीम इंडिया के दो कोच शामिल

​KKR IPL All time Playing XI: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाती है। केकेआर ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। टीम फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन भी है। केकेआर की तरफ से कई स्टार खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है लेकिन इनमें से 11 ही खिलाड़ी हैं जिन्हें मिलाकर मेटा एआई ने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 बनाई है।


गंभीर-गांगुली करेंगे ओपनिंग
01 / 05

गंभीर-गांगुली करेंगे ओपनिंग

मेटा एआई ने केकेआर की कप्तानी गौतम गंभीर को सौंपी है जो कि टीम को दो बार खिताब जीता चुके हैं। उनके जोड़ीदार के रुप में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को रखा गया है।

मिडल ऑर्डर में तीन धाकड़ बल्लेबाज
02 / 05

मिडल ऑर्डर में तीन धाकड़ बल्लेबाज

मेटा एआई ने मिडल ऑर्डर में तीन मजबूत खिलाड़ियों को रखा है। इसमें तीसरे नंबर पर जैक कालिस को रखा गया है। चौथे नंबर के प्लेयर के रूप में रॉबिन उथप्पा और पाचवें स्थान पर मनीष पांडे को जगह दी है।

इन खिलाड़ियों के पास फिनिशिंग की जिम्मेदारी
03 / 05

इन खिलाड़ियों के पास फिनिशिंग की जिम्मेदारी

मेटा एआई ने फिनिश करने की जिम्मेदारी युसूफ पठान और शाकिब अल हसन को दी है। शाकिब स्पिन में भी योगदान करेंगे।

स्पिन गेंदबाजी दमदार
04 / 05

स्पिन गेंदबाजी दमदार

मेटा एआई ने स्पिनर के रुप में सुनील नरेन और पीयूष चावला का चयन किया है। दोनों ही इस लीग के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं।

तेज गेंदबाजी होगी धारदार
05 / 05

तेज गेंदबाजी होगी धारदार

केकेआर की ऑलटाइम टीम में तेज गेंदबाज के रुप में लक्ष्मीपति बालाजी और भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को शामिल किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited