AI ने चुनी राजस्थान रॉयल्स की ऑलटाइम IPL प्लेइंग 11, चैंपियन कप्तान को नहीं किया शामिल

Rajasthan Royals All Time Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीतने वाले राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले 16 सीजन से दूसरे खिताब के लिए तरस रही है। कई बार टीम इंडिया खिताब के करीब पहुंची लेकिन दूसरी बार उसका खिताबी जीत का सपना पूरा नहीं हो सका। जो खिलाड़ी राजस्थान के साथ पिछले 17 साल में रहे उनमें से 11 को मेटा AI ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग-11 में जगह दी है। मेटा एआई ने अपनी एकादश में राजस्थान को पहली बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान शेन वॉर्न और राहुल द्रविड़ जैसे धाकड़ खिलाड़ी को भी नहीं चुना है। आइए जानते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को एआई ने राजस्थान रॉयल्स की ऑलटाइम प्लेइंग-11 में किया है शामिल?

01 / 06
Share

शेन वॉटसन और रहाणे बने ओपनर

राजस्थान रॉयल्स की ऑलटाइम प्लेइंग-11 में मेटा एआई ने बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन और भारत के अजिंक्य रहाणे को चुना है। और पढ़ें

02 / 06
Share

मध्यक्रम का जिम्मा संभालेंगी ये तकड़ी

राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालने के लिए टीम में मेटा एआई ने इंग्लैंड के जोस बटलर और भारत के संजू सैमसन को चुना है। विकेटकीपर की भूमिका भी जोस बटलर के हाथों में सौंपी है। स्टीव स्मिथ को भी मेटा ने मध्यक्रम में बल्लेहाजी के लिए चुना है।और पढ़ें

03 / 06
Share

यूसुफ पठान को मिली फिनिशर की भूमिका

टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए आतिशी बल्लेबाज रहे यूसुफ पठान को चुना गया है। जो आखिरी ओवरों में विरोधी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में हैं माहिर।और पढ़ें

04 / 06
Share

रवींद्र जडेजा संभालेंगे स्पिन की कमान

बांए हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा मैच में राजस्थान रॉयल्स की स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। उनकी भूमिका टीम में ऑलराउंडर की भी होगा। उनका साथ देने के लिए टीम में प्रवीण तांबे भी होंगे।और पढ़ें

05 / 06
Share

आर्चर संभालेंगे पेस अटैक

जोफ्रा आर्चर को मेटा एआई ने टीम में तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान सौंपी है। उनका साथ देने के लिए ऑलटाइम प्लेइंग-11 में अमित सिंह और सिद्धार्थ त्रिवेदी को चुना है। और पढ़ें

06 / 06
Share

मेटा AI का चुनी राजस्थान रॉयल्स की ऑल टाइम प्लेइंग-11

शेन वॉटसन, अजिंक्य रहाणे, जोस बटलर(विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, यूसुफ पठान, रवींद्र जडेजा, जोफ्रा आर्चर, अमित सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, प्रवीण तांबे। और पढ़ें