AI ने चुनी RCB की ऑलटाइम प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह

RCB All Time Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे पॉपुलर टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस टूर्नामेंट में 17 सालों से खेल रही है। आरसीबी के लिए कई बड़े खिलाड़ियों ने मैच खेला है और अपना बेहतरीन योगदान दिया है। हालांकि कुछ ही है जो कि टीम की ऑलटाइम प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में मेटा एआई ने आरसीबी की ऑलटाइम प्लेइंग 11 बनाई है।


01 / 05
Share

कोहली गेल करेंगे ओपनिंग

​मेटा एआई के मुताबिक आरसीबी की सबसे बेस्ट प्लेइंग 11 में चेज मास्टर विराट कोहली और सिक्सर किंग क्रिस गेल ओपनिंग करेंगे। दोनों ने टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है।​और पढ़ें

02 / 05
Share

मिडल ऑर्डर में ये तीन खिलाड़ी

​एआई ने मिडल ऑर्डर में सबसे पहले एबी डी विलियर्स को रखा है जो कि टीम के लिए 4 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इसमें पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी हैं और वेस्टइंडीज क चंद्रपॉल को भी रखा गया है।​और पढ़ें

03 / 05
Share

ऑलराउंडर्स में डेनियल विट्टोरी

​एआई ने ऑलराउंडर्स में डेनियल विट्टोरी को रखा है जिन्होंने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी को भी जगह दी गई है जिनका आरसीबी के लिए ठीक प्रदर्शन रहा था।​और पढ़ें

04 / 05
Share

चहल और कुंबले को स्पिन की जिम्मेदारी

​मेटा एआई ने अपनी प्लेइंग 11 में स्पिनर्स के रुप में युजवेंद्र चहल और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को शामिल किया है। चहल आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।​और पढ़ें

05 / 05
Share

तेज गेंदबाजी होगी दमदार

आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज के रुप में सबसे पहले डेल स्टेन को रखा गया है जो कि टीम के लिए 63 विकेट ले चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर हर्षल पटेल शामिल हैं जो कि अपनी स्लोवर गेंद के लिए जाने जाते हैं।​और पढ़ें