AI ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की ऑलटाइम IPL प्लेइंग 11, इन प्लेयर्स को किया शामिल

Sunrisers Hyderabad All Time Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग का एक बार खिताब जीतने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने सालों बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन्हीं खिलाड़ियों की बदौलत हैदराबाद की टीम कई बार खिताब के करीब पहुंची लेकिन एक बार ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रही। इन्हीं धमाल करने वाले प्लेयर्स में से मेटा एआई ने सनराइजर्स हैदराबाद की ऑलटाइम प्लेइंग 11 चुनी है। पिछले सीजन आतिशी बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने वाली ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है। जानिए किन किन खिलाड़ियों को एआई ने टीम में किया है शामिल?

धवन-वॉर्नर बने ओपनर
01 / 06

धवन-वॉर्नर बने ओपनर

सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर और शिखर धवन को मेटा एआई ने अपनी टीम में बतौर ओपनर जगह दी है।

मध्यक्रम संभालेंगे विलियमसन-बेयर्स्टो
02 / 06

मध्यक्रम संभालेंगे विलियमसन-बेयर्स्टो

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और इंग्लैंड के जॉनी बेयर्स्टो को तीसरे और चौथे पायदान पर बल्लेबाजी के लिए ऑल टाइम प्लेइंग-11 में मेटा एआई ने चुना है। बेयर्स्टो ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

फिनिशर का रोल अदा करेंगे पठान-हुड्डा
03 / 06

फिनिशर का रोल अदा करेंगे पठान-हुड्डा

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फिनिशर का रोल जॉनी बेयर्स्टो और दीपक हुड्डा की जोड़ी अदा करेगी। यूसुफ पठान टीम में स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका में भी होंगे।

स्पिन आक्रमण संभालेंगे राशिद  खानऔर अमित मिश्रा
04 / 06

स्पिन आक्रमण संभालेंगे राशिद खानऔर अमित मिश्रा

हैदराबाद की स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा अफगानिस्तान के करामाती स्पिनर राशिद खान और भारत के स्टार लेग स्पिनर रहे अमित मिश्रा संभालेंगे। दोनों ही लेग स्पिनर हैं।

भुवी और स्टेन संभालेंगे पेस अटैक
05 / 06

भुवी और स्टेन संभालेंगे पेस अटैक

दो बार के परपल कैप विनर भुवनेश्वर कुमार और दक्षिण अफ्रीका के स्टार पेसर रहे डेल स्टेन को सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मेटा एआई ने चुना है। टीम में इसके अलावा संदीप शर्मा तीसरे पेसर की भूमिका में रहेंगे।

मेटा AI की चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की ऑल टाइम प्लेइंग-11
06 / 06

मेटा AI की चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की ऑल टाइम प्लेइंग-11

डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, केन विलियमसन, जॉनी बेयर्स्टो, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, टी नटराजन, संदीप शर्मा

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited