AI ने बताया कब आईपीएल जीतेगी RCB की टीम

KAB IPL Jitegi RCB: आरसीबी फैंस के लिए हर साल यह लीग इस उम्मीद के साथ शुरू होता है कि उनकी टीम आईपीएल ट्रॉफी उठाएगी, लेकिन हर बार उन्हें निराश होना पड़ता है, लेकिन अब AI ने आरसीबी फैंस को एक खुशखबरी दी है और इस बात की भविष्यवाणी की है कि टीम कब आईपीएल जीतेगी?

कब आईपीएल जीतेगी आरसीबी
01 / 05

कब आईपीएल जीतेगी आरसीबी

IPL इतिहास के सबसे अनलकी टीम की बात करें तो आरसीबी का नाम सबसे पहले आता है। यूं तो दिल्ली, पंजाब जैसी टीम ने भी अभी तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठाई है, लेकिन आरसीबी में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है फिर भी ये टीम अब तक आईपीएल नहीं जीत पाई है।

3 बार फाइनल खेल चुकी है आरसीबी
02 / 05

3 बार फाइनल खेल चुकी है आरसीबी

आरसीबी अब तक हुए 17 सीजन में 3 बार फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है, लेकिन टीम ट्रॉफी नहीं उठा पाई है। आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल फाइनल तक पहुंच चुकी है।

सारे बड़े रिकॉर्ड आरसीबी के नाम
03 / 05

सारे बड़े रिकॉर्ड आरसीबी के नाम

चाहे सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो या फिर शतक लगाने की हर बड़े रिकॉर्ड में आरसीबी के खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन टीम ट्रॉफी उठाने में अब तक नाकाम रही है। यह टीम हर बार अपने फैंस की उम्मीद तोड़ती है।

अब मिला RCB को गुड न्यूज
04 / 05

अब मिला RCB को गुड न्यूज

अब आरसीबी फैंस के सबसे बड़े सवाल का जवाब मेटा AI ने दिया। मेटा AI ने आरसीबी के बारे में भविष्यवाणी की और बताया कि टीम कौन से साल में ट्रॉफी उठा सकती है।

चार साल और करना होगा इंतजार
05 / 05

चार साल और करना होगा इंतजार

आरसीबी के फैंस को चार साल और इंतजार करना होगा। मेटा एआई की भविष्यणावी के अनुसार साल 2029 में आरसीबी की टीम आईपीएल जीत सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited