AI ने कर दी भविष्यवाणी, अगले 10 साल कौन-कौन जीतेगा आईपीएल

IPL Winner for Next Ten Years: आईपीएल 2025 इस लीड का 18वां सीजन होगा। 17 सीजन के बाद भी कुछ टीम अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठा पाई है। ऐसे में फैंस को इंतजार है कि आखिर उनकी टीम कब आईपीएल चैंपियन बनेगी। मेटा एआई ने अगले 10 साल के आईपीएल चैंपियन की भविष्यवाणी की है।

चेन्नई सुपर किंग्स
01 / 08

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। सीएसके ने धोनी के नेतृत्व में 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती है। अगले 10 साल की बात करें तो सीएसके दोबारा आईपीएल 2025 में चैंपियन बन सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
02 / 08

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी फैंस को पिछले 17 साल से पहली ट्रॉफी का इंतजार है। AI ने आरसीबी फैंस के लिए अच्छी खबर दी है, लेकिन इसके लिए उसे कुछ साल और इंतजार करना होगा। AI के अनुसार 2029 में आरसीबी अपनी पहली ट्रॉफी उठा सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद
03 / 08

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद ने साल 2016 में आरसीबी को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी। अगले 10 साल की बात करें तो SRH 2027 में दोबारा चैंपियन बन सकती है।

पंजाब किंग्स
04 / 08

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की गिनती उन टीमों में होती है जो अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में है। एआई के अनुसार पंजाब की टीम साल 2028 में पहली बार ट्रॉफी उठा सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स
05 / 08

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स भी अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। 2020 में फाइनल तक पहुंचने वाली दिल्ली एआई के अनुसार 2030 में आईपीएल चैंपियन बन सकती है।

कोलकाता नाईट राइडर्स
06 / 08

कोलकाता नाईट राइडर्स

मुंबई और चेन्नई के बाद कोलकाता ही सबसे सफल रही है। केकेआर ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर एआई के अनुसार 2031 में दोबारा जीत सकती है।

राजस्थान रॉयल्स
07 / 08

राजस्थान रॉयल्स

पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। अगले 10 साल की बात करें तो रादस्थान की टीम 2032 में दोबारा चैंपियन बन सकती है।

गुजरात टाइटंस
08 / 08

गुजरात टाइटंस

पहला ही सीजन जीतने वाले गुजरात टाइटंस अगले 10 साल में एक भी बार चैंपियन नहीं बनेगा। ऐसा एआई का अनुमान है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited