AI ने कर दी भविष्यवाणी, अगले 10 साल कौन-कौन जीतेगा आईपीएल

IPL Winner for Next Ten Years: आईपीएल 2025 इस लीड का 18वां सीजन होगा। 17 सीजन के बाद भी कुछ टीम अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठा पाई है। ऐसे में फैंस को इंतजार है कि आखिर उनकी टीम कब आईपीएल चैंपियन बनेगी। मेटा एआई ने अगले 10 साल के आईपीएल चैंपियन की भविष्यवाणी की है।

01 / 08
Share

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। सीएसके ने धोनी के नेतृत्व में 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती है। अगले 10 साल की बात करें तो सीएसके दोबारा आईपीएल 2025 में चैंपियन बन सकती है।

02 / 08
Share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी फैंस को पिछले 17 साल से पहली ट्रॉफी का इंतजार है। AI ने आरसीबी फैंस के लिए अच्छी खबर दी है, लेकिन इसके लिए उसे कुछ साल और इंतजार करना होगा। AI के अनुसार 2029 में आरसीबी अपनी पहली ट्रॉफी उठा सकती है।

03 / 08
Share

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद ने साल 2016 में आरसीबी को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी। अगले 10 साल की बात करें तो SRH 2027 में दोबारा चैंपियन बन सकती है।

04 / 08
Share

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की गिनती उन टीमों में होती है जो अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में है। एआई के अनुसार पंजाब की टीम साल 2028 में पहली बार ट्रॉफी उठा सकती है।

05 / 08
Share

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स भी अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। 2020 में फाइनल तक पहुंचने वाली दिल्ली एआई के अनुसार 2030 में आईपीएल चैंपियन बन सकती है।

06 / 08
Share

कोलकाता नाईट राइडर्स

मुंबई और चेन्नई के बाद कोलकाता ही सबसे सफल रही है। केकेआर ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर एआई के अनुसार 2031 में दोबारा जीत सकती है।

07 / 08
Share

राजस्थान रॉयल्स

पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। अगले 10 साल की बात करें तो रादस्थान की टीम 2032 में दोबारा चैंपियन बन सकती है।

08 / 08
Share

गुजरात टाइटंस

पहला ही सीजन जीतने वाले गुजरात टाइटंस अगले 10 साल में एक भी बार चैंपियन नहीं बनेगा। ऐसा एआई का अनुमान है।