AI ने चुनी चेन्नई सुपर किंग्स की ऑलटाइम IPL प्लेइंग 11, एक धुरंधर को नहीं किया शामिल

Chennai Super Kings All Time Playing XI: आईपीएल में अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा लोकप्रियता बटोरी है तो वो है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जिसने ना सिर्फ लोगों का दिल जीता है बल्कि सबसे ज्यादा 5 खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम भी बनी। महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी के मार्गदर्शन में पिछले 17 सालों से खेल रही इस टीम के स्वर्णिम इतिहास में कई दिग्गजों का योगदान रहा है। उन्हीं सब दिग्गजों में से 11 खिलाड़ियों को चुनकर मेटा एआई (Meta AI) ने तैयार की है चेन्नई सुपर किंग्स की ऑलटाइम प्लेइंग 11, जिसमें मौजूदा टीम के सिर्फ 3 खिलाड़ियों को जगह हासिल हुई है।

01 / 05
Share

ओपनर्स में एक पुराना और एक मौजूदा धुरंधर

मेटा एआई द्वारा चुनी गई चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग XI में ओपनर्स के रूप में पूर्व दिग्गज माइकल हसी को चुना है जिन्होंने चेन्नई के लिए 50 मैचों में 1768 रन बनाए थे। जबकि दूसरे ओपनर हैं मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ जो अब तक आईपीएल में 2380 रन बना चुके हैं।

02 / 05
Share

मिडिल ऑर्डर में 3 बड़े नाम

चेन्नई सुपर किंग्स की इस ऑल टाइम प्लेइंग 11 के मिडिल ऑर्डर में तीन बड़े दिग्गजों को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी हैं सुरेश रैना, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन और टीम का कप्तान धोनी को चुना गया है जो मिडिल ऑर्डर की जान हैं।

03 / 05
Share

दो शानदार ऑलराउंडर्स को जगह

चेन्नई की इस ऑल टाइम बेस्ट टीम में एआई ने ऑलराउंडर के रूप में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो के साथ-साथ मौजूदा सीएसके टीम के सदस्य रविंद्र जडेजा को चुना है।

04 / 05
Share

गेंदबाजों में इनको किया शामिल

एआई द्वारा तैयार की गई इस सीएसके ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग 11 में गेंदबाजों के रूप में तीन पुराने सदस्य एल्बी मॉर्कल, मोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को जगह दी है। जबकि मौजूदा टीम से सिर्फ एक गेंदबाज दीपक चाहर को शामिल किया।

05 / 05
Share

इस टीम में एक धुरंधर की कमी खली

इस एआई द्वारा चुनी गई सर्वकालिक बेस्ट प्लेइंग इलेवन में एक खिलाड़ी की कमी खली। वो हैं दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस जो रैना और धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।