होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

मुंबई इंडियंस को IPL में मिल गया नया विकेटकीपर, नीलामी में बिकते ही किया कमाल

Mumbai Indians IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने 44.80 करोड़ रुपये खर्च किए और इस रकम में 18 खिलाड़ियों को खरीदा। अब उनके पास 15 भारतीय खिलाड़ी हैं और 8 विदेशी खिलाड़ी। अब विदेशी खिलाड़ियों की बात छिड़ी है तो आपको बता दें कि उन्होंने इस बार की नीलामी में जिन आठ विदेशी धुरंधरों को खरीदा है उनमें एक विकेटकीपर बल्लेबाज भी है। ये विकेटकीपर दक्षिण अफ्रीका से है जिनका नाम है रेयान रिकेलटन। इस खिलाड़ी के पहली बार आईपीएल ऑक्शन में बिकते ही उनके अंदर ऐसा जोश आया कि टेस्ट क्रिकेट में गजब की पारी खेल डाली है।

मुंबई इंडियंस का नया और खास धुरंधर मुंबई इंडियंस का नया और खास धुरंधर
01 / 07
Share

मुंबई इंडियंस का नया और खास धुरंधर

इंडियन प्रीमीयर लीग के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीकी के विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकलटन को खरीदा तो सभी ने सोचा कि टीम में पहले से दो विकेटकीपर होने के बावजूद ये फैसला क्यों लिया गया। अब इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ जोरदार पारी से खुद को साबित कर दिखाया है।

आईपीएल ऑक्शन में नए विदेशी आईपीएल ऑक्शन में नए विदेशी
02 / 07
Share

आईपीएल ऑक्शन में नए विदेशी

आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की मेगा नीलामी में 62 विदेशी खिलाड़ी बिके। कुछ बड़े नामों को कोई खरीददार नहीं मिला जबकि कुछ नए चेहरों को चौंकाने वाली कीमत में भी खरीदा गया है।

03 / 07
Share

मुंबई ने तीन विकेटकीपर खरीद लिए

मुंबई इंडियंस ने इस बार की नीलामी में तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को खरीदा। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकलटन 1 करोड़ रुपये, भारत के रॉबिन मिंज 65 लाख रुपये और भारत के कृष्णन श्रीजित को 30 लाख रुपये में खरीदा।

04 / 07
Share

रिकलटन ने खुद को साबित कर दिया

नीलामी में मुंबई द्वारा 1 करोड़ रुपये चुकाकर खरीदे गए उनके सबसे महंगे विकेटकीपर 28 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी रेयान रिकलटन का नाम कम लोगों ने सुना होगा लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑक्शन के कुछ ही दिन के अंदर अब गजब की पारी से खुद को साबित कर दिया है।

05 / 07
Share

श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट शतक

मुंबई ने उन पर भरोसा जताया है तो इस खिलाड़ी को भी अपना दम दिखाना ही था। रिकलटन ने ग्केबरहा में हो रहे दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 101 रनों की जोरदार पारी खेल डाली। ये उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है।

06 / 07
Share

चौकों की बारिश की

रेयान रिकलटन ने 361 मिनट तक चली अपनी इस पारी में 250 गेंदों का सामना किया और 101 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने बाउंड्री की बारिश भी की। उन्होंने 11 चौके जड़े।

07 / 07
Share

मुंबई की एक और टीम से खेलते हैं

वैसे दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग SA20 में भी रेयान रिकलटन मुंबई फ्रेंचाइजी की टीम MI केपटाउन का हिस्सा हैं और वहां भी वो अपने हुनर से सबको प्रभावित कर चुके हैं। यही वजह रही कि मुंबई ने इस बार उनको खरीदा और वो आईपीएल 2025 में प्रमुख विकेटकीपर भी हो सकते हैं।