IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इशान किशन को टारगेट कर सकती है ये पांच टीमें
IPL 2025 Mega Auction, Five Team Can Target Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने खिलाड़ी इशान किशन को रिलीज कर दिया है। अब वे मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। इस दौरान उनको खरीदने के लिए उनपर पांच टीमों की नजर है।
मुंबई इंडियंस का पिछला सीजन रहा था खराब
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। टीम को 14 लीग मुकाबले में से सिर्फ 4 मुकाबले में जीत मिली थी और 10 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
पॉइंट टेबल में सबसे नीचे
मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के कारण टीम को पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रहना पड़ा था। टीम को 14 मैचों में 8 अंक के साथ टेबल में 10वें नंबर पर रही थी।
इशान का नहीं चला था बल्ला
मुंबई इडियंस के स्टार बल्लेबाज इशान किशन का बल्ला पिछले सीजन में जमकर नहीं चला था। उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 320 रन बनाए थे। वे अपनी टीम में रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे थे।
सिर्फ एक अर्धशतक निकला था बल्ले से
मुंबई इडियंस के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन लंबी पारी नहीं खेल पाए थे। उनके बल्ले से पिछले सीजन सिर्फ एक अर्धशतक निकला था। उन्होंने कुल 35 चौके और 16 छक्के जड़े थे।
इन टीमों की नजर इशान पर
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इशान किशन पर पांच टीमों की नजर है। इसमें मुंबई इंडियंस सहित चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम शामिल है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited