IPL Mega Auction में चाहकर भी ऋषभ पंत को नहीं खरीद सकती हैं ये 3 टीमें

Rishabh Pant IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सबके हॉट फेवरेट होंगे। लेकिन कुछ टीमें ऐसी है जो चाहकर भी पंत को खरीद नहीं पाएंगे।

01 / 05
Share

9 साल बाद छूटा दिल्ली का साथ

ऋषभ पंत ने साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। वह 2021 में इस टीम के कप्तान बने और तब से लगातार इस टीम से जुड़े थे, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया। ऐसे में पंत मेगा ऑक्शन में एक बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं।

02 / 05
Share

सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं पंत

आकाश चोपड़ा ने पंत को लेकर भविष्यवाणी की है कि वह मेगा ऑक्शन में मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं। आकाश ने यह अनुमान लगाया है कि वह 25 करोड़ से ज्यादा पा सकते हैं। ऐसे में कई टीमें ऐसी हैं जो पंत को चाहकर भी नहीं खरीद पाएंगे।

03 / 05
Share

नंबर वन पर राजस्थान

राजस्थान ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने में अपने 79 करोड़ खर्च कर दिए हैं। ऐसे में इस टीम के पास केवल 41 करोड़ रुपये पर्स में बचे हैं। इस 41 करोड़ में उन्हें 19 खिलाड़ियों को खरीदना है। ऐसे में वह एक पंत के पीछे 20 करोड़ या उससे ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं।

04 / 05
Share

दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद भी उसी कश्ती में सवार है। SRH ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें उनके 75 करोड़ रुपये खर्च हुए। अब उसके पास 45 करोड़ रुपये बचे हैं और इसमें उनको 20 खिलाड़ियों की खरीददारी करनी है।

05 / 05
Share

मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर

मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया और उसमें उनके 75 करोड़ रुपये खर्च हो गए। 45 करोड़ रुपये में मुंबई को 20 खिलाड़ियों की खरीददारी करनी है। मुंबई को विकेटकीपर की तो जरुरत है लेकिन उन्हें इतना महंगा विकेटकीपर नहीं चाहिए।