IPL Mega Auction में चाहकर भी ऋषभ पंत को नहीं खरीद सकती हैं ये 3 टीमें
Rishabh Pant IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सबके हॉट फेवरेट होंगे। लेकिन कुछ टीमें ऐसी है जो चाहकर भी पंत को खरीद नहीं पाएंगे।
9 साल बाद छूटा दिल्ली का साथ
ऋषभ पंत ने साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। वह 2021 में इस टीम के कप्तान बने और तब से लगातार इस टीम से जुड़े थे, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया। ऐसे में पंत मेगा ऑक्शन में एक बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं।
सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं पंत
आकाश चोपड़ा ने पंत को लेकर भविष्यवाणी की है कि वह मेगा ऑक्शन में मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं। आकाश ने यह अनुमान लगाया है कि वह 25 करोड़ से ज्यादा पा सकते हैं। ऐसे में कई टीमें ऐसी हैं जो पंत को चाहकर भी नहीं खरीद पाएंगे।
नंबर वन पर राजस्थान
राजस्थान ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने में अपने 79 करोड़ खर्च कर दिए हैं। ऐसे में इस टीम के पास केवल 41 करोड़ रुपये पर्स में बचे हैं। इस 41 करोड़ में उन्हें 19 खिलाड़ियों को खरीदना है। ऐसे में वह एक पंत के पीछे 20 करोड़ या उससे ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं।
दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद भी उसी कश्ती में सवार है। SRH ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें उनके 75 करोड़ रुपये खर्च हुए। अब उसके पास 45 करोड़ रुपये बचे हैं और इसमें उनको 20 खिलाड़ियों की खरीददारी करनी है।
मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर
मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया और उसमें उनके 75 करोड़ रुपये खर्च हो गए। 45 करोड़ रुपये में मुंबई को 20 खिलाड़ियों की खरीददारी करनी है। मुंबई को विकेटकीपर की तो जरुरत है लेकिन उन्हें इतना महंगा विकेटकीपर नहीं चाहिए।
पानी से टेकऑफ और पानी पर ही लैंडिंग, भारत आने वाले हैं करीब 10 सीप्लेन
सिर्फ IIT नहीं इन कॉलेजों में भी मिलता है Google में प्लेसमेंट, मिल गया एडमिशन तो लाइफ सेट
दुल्हन बन ऐसी हूर की परी लगीं थीं शालिनी.. जवानी के दिनों की फोटोज देख हार बैठेंगे दिल, अदाओं के आगे आलिया-ऐश भी पानी कम चाय
Photos: जेम्स बॉन्ड वाली निगाह भी हो जाएगी फेल, फिर भी नहीं ढूंढ पाएंगे 007
Top 7 TV Gossips: 'बिग बॉस 18' को देख काम्या पंजाबी ने कहा 'छी', 4 महीने में बंद होने पर आया ये TV शो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited