एडिलेट टेस्ट में टीम इंडिया के लिए काल बन सकता है ये प्लेयर

Mitchell Starc in Pink ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर को शुरू। ये मुकाबला डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल के साथ खेला जाएगा। ऐसे में दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ पिंक बॉल से अभ्यास मैच खेलने जा रही है। पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने अपनी ही दो टीमों के बीच मैच खेलकर अभ्यास किया था। लेकिन पिंक बॉल टेस्ट के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। लेकिन ए़डिलेड में खेले जाने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी पूरी टीम इंडिया के लिए काल बन सकता है।

टीम इंडिया को स्टार्क से रहना होगा सावधान
01 / 05

टीम इंडिया को स्टार्क से रहना होगा सावधान

भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से सावधान रहना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिंक बॉल हाथ में आते ही स्टार्क का गेंदबाजी का अंदाज बदल जाता है और वो और खतरनाक हो जाते हैं।

पिंक बॉल टेस्ट में स्टार्क हैं बेस्ट
02 / 05

पिंक बॉल टेस्ट में स्टार्क हैं बेस्ट

बांए हाथ के पेसर मिचेल स्टार्क डे-नाइट टेस्ट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। डे-नाइट टेस्ट में विकेटों के मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है।

शानदार रहा है डे-नाइट टेस्ट में प्रदर्शन
03 / 05

शानदार रहा है डे-नाइट टेस्ट में प्रदर्शन

स्टार्क ने अबतक खेले 12 पिंक बॉल टेस्ट की 23 पारियों में सबसे ज्यादा 66 विकेट अपने नाम किए हैं। ये विकेट उन्होंने 18.71 के औसत और 36.5 के स्ट्राइक रेट से चटकाए हैं।

पिंक बॉल टेस्ट में स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
04 / 05

पिंक बॉल टेस्ट में स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

स्टार्क का पिंक बॉल टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 66 रन देकर 6 विकेट और मैच में 97 रन देकर 9 विकेट रहा है।

भारत के खिलाफ 2020 में ऐसा रहा था प्रदर्शन
05 / 05

भारत के खिलाफ 2020 में ऐसा रहा था प्रदर्शन

भारतीय टीम के खिलाफ साल 2020 में एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने 60 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। पहली पारी में स्टार्क ने चारों विकेट लिए थे। दूसरी पारी में भारतीय टीम शर्मनाक ढंग से 36 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में स्टार्क को कोई सफलता नहीं मिली थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited