IPL 2025 नीलामी के बाद इस टीम के पास है सबसे गजब का बॉलिंग अटैक
Best Bowling Attack Of IPL 2025: टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी और महंगी लीग आईपीएल के 2024 संस्करण का ऑक्शन हो चुका है। टूर्नामेंट की दस फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपये खर्च करते हुए अपनी टीमें फिर से तैयार की हैं। खिलाड़ी खरीदते समय सभी टीमों का ध्यान एक संतुलित टीम बनाने पर थे। आमतौर पर टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है लेकिन उसी के साथ गेंदबाज भी गेम पलटने में अहम योगदान देते आए हैं। अगर गेंदबाजों की बात करें तो किस आईपीएल टीम ने 2025 के लिए सबसे शानदार बॉलिंग अटैक तैयार किया है, ये टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि कौन सी वो टीम है जिसका बॉलिंग अटैक सबसे संतुलित नजर आ रहा है।
आईपीएल 2025 का बेस्ट गेंदबाजी आक्रमण
जब आईपीएल 2025 की नीलामी हो रही थी तब सभी टीमों ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को संतुलित करने के हिसाब से पैसा खर्च किया। टीम में अच्छे तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन स्पिनर भी मौजूद हों इस बात पर ध्यान केंद्रित था। यहां हम जानेंगे किस टीम ने सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक तैयार किया है और वो उस टीम में कौन-कौन से शानदार गेंदबाज मौजूद हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने तैयार किया बेस्ट बॉलिंग अटैक
आईपीएल इतिहास में अब तक एक भी खिताब ना जीत पाने वाली टीमों में दिल्ली कैपिटल्स का नाम भी आता है। इस बार उनकी टीम में बड़े फेरबदल हुए हैं, जिसमें अच्छा गेंदबाजी आक्रमण तैयार करना भी शामिल रहा। नीलामी के बाद उनकी टीम के प्रमुख गेंदबाज कौन से नजर आते हैं, आगे देखिए।
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस बार दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे। वो उनकी तेज गेंदबाजी आक्रमण में जान फूकेंगे। दुनिया के इस सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के पेसर को दिल्ली ने 11.75 करोड़ में खरीदा है।
मोहित शर्मा
गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके मोहित शर्मा एक ऐसे गेंदबाज हैं जो हर मैच में अपनी गेंदबाजी से कुछ ना कुछ योगदान देने के लिए शुमार हैं। खासतौर पर अंतिम ओवरों में उनकी गेंदबाजी कमाल की रहती है। मोहित को दिल्ली ने 2.20 करोड़ में खरीदा है।
टी नटराजन
यॉर्कर स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर भारतीय पेसर टी नटराजन आईपीएल में एक सफल गेंदबाज रहे हैं। चाहे शुरुआती ओवर हों या फिर अंतिम के ओवर, उनकी सटीक गेंदबाजी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करेगी। दिल्ली ने उन पर 10.75 करोड़ खर्च किए हैं।
मुकेश कुमार और दुष्मंता चमीरा
तेज गेंदबाजों में भारत के मुकेश कुमार और श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा भी दिल्ली की टीम में मौजूद रहेंगे। दोनों ही गेंदबाज बीच के ओवरों में बल्लेबाजों की पार्टनरशिप तोड़ने में बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे। मुकेश को 8 करोड़ और दुष्मंता को 75 लाख में खरीदा गया है।
दो लाजवाब स्पिनर
दिल्ली कैपिटल्स के पास पहले से दो विश्व स्तरीय स्पिनर मौजूद हैं। उन्होंने भारतीय स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रहस्यमयी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को रिटेन किया था। ये दोनों स्पिनर्स आईपीएल 2025 में धूम मचाएंगे इसमें कोई दो राय नहीं है।
AQI है सिर्फ 1...कभी धुएं में घुटता था ये शहर, घूमने के लिए है सबसे बेस्ट
Vastu Tips for Home Mandir: आखिर कितनी होनी चाहिए घर के मंदिर में रखी मूर्तियों की ऊंचाई, कैसे रखें वास्तु के अनुसार
Kumkum Bhagya To Off Air: एकता कपूर की 7 गलतियों ने TRP का बैठाया भट्टा, ताला लगाने की आ चुकी है नौबत
Nursery और Playschool में क्या होता है अंतर, आपको भी नहीं पता
मायके में जिंदगी काट रहीं ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा से भी होने लगी अनबन!! इधर बच्चन परिवार ने भी कर दिया पराया?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited