कैफ की भविष्यवाणी, रोहित के बाद टेस्ट टीम का कप्तान बनेगा यह खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद चारो तरफ टीम इंडिया के प्रदर्शन और रोहित शर्मा की कप्तानी की आलोचना हो रही है। इस सीरीज के बाद हिटमैन ने भी माना था कि बतौर कप्तान वह फेल रहे।
कौन होगा रोहित का उत्तराधिकारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर करारी हार झेलने के बाद रोहित शर्मा और टीम इंडिया के प्रदर्शन की लगातार आलोचना हो रही है। बीसीसीई भी इस सीरीज का रिव्यू करने वाली है और कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि रोहित के बाद टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा।
कैफ ने सुझाया नाम
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने रोहित के सक्सेसर यानी उत्तराधिकारी का नाम बताया है। उनके अनुसार रोहित की जिम्मेदारी संभालने के लिए वर्तमान में टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत के रुप में सबसे अच्छा विकल्प है।
पंत हैं एकमात्र विकल्प
मोहम्मद कैफ ने पंत की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान टीम में वह एकमात्र विकल्प हैं जो रोहित के बाद टेस्ट कप्तान बन सकते हैं। उन्होंने कहा 'वह जब भी खेले हैं, उन्होंने टीम को आगे रखा है। वह चाहे किसी भी नंबर पर खेलने आएं, मैच जिताने वाली पारी खेलने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने हर तरह की परिस्थितियों में रन बनाए हैं चाहे वह इंग्लैंड हो, ऑस्ट्रेलिया हो या दक्षिण अफ्रीका। चाहे सीमिंग हो या टर्निंग ट्रैक, वह एक कंप्लीट बल्लेबाज है।
वापसी के बाद शानदार पंत
बांग्लादेश हो या फिर न्यूजीलैंड वापसी के बाद ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश सीरीज में शानदार शतक लगाने वाले पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।
टेस्ट क्रिकेट के लीजेंड होंगे पंत
कैफ यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जब ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तब तक वह इस फॉर्मेट के लीजेंड खिलाड़ी होंगे। इस घरेलू सीजन की बात करें तो 10 पारी में उन्होंने 3 अर्धशतक और शतक की मदद से सर्वाधिक 422 रन बनाए हैं।
ऐसा शहर, जहां 1900 पहुंच गया AQI; हर सांस के साथ तेजी से छोटी हो रही जिंदगी की डोर
मिलिंद सोमन का फेवरेट है ये देसी फूड, 58 की उम्र में भी बनाए रखता है 38 जैसी जवानी, पेट पर चमकते हैं बिस्किट जैसे एब्स
PHOTO: लड़की के हाथ में लठ देखकर घबरा गए शेर और शेरनी, डरकर आगे-आगे चलने लगे चुपचाप
आखिर क्यों पैसा बहाकर बाली घूमने जाते हैं भारतीय, वजह जानकर खुदको नहीं पाओगे रोक
कारों के मामले में भी सलमान के डैडी हैं सलीम खान, खरीदी ये कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited